पलामूःजिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की ऊपरी कला पंचायत के राजी कुसुंभरा गांव में बुधवार की शाम संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है. शव की पहचान राजकुमार चौधरी की पत्नी सपना कुमारी (25) के रूप में की गई है. सपना अपने पीछे दो बच्चे भी छोड़ गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.
मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया
वहीं घटना को लेकर बिहार के औरंगाबाद निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार सपना कुमारी की शादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजी कुसुंभरा गांव निवासी लल्लू चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के साथ सात साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.
शादी के समय लड़की पक्ष की ओर से दान-दहेज भी दिया गया था. आरोप है कि शादी के बाद भी बराबर सपना से चार लाख रुपये की मांग उसके पति और ससुराल वाले किया करते थे. आरोप है कि चार लाख रुपये नहीं देने पर सपन की हत्या कर दी गईं.
ससुराल पक्ष ने आत्महत्या की कही बात
इधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सपना ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. विवाहिता की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस बात की जांच कर रही है.