हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में महिला ने की खुदकुशी, परिजन बोले- पति प्रताड़ित करता था - MARRIED WOMAN COMMITS SUICIDE

पानीपत में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

MARRIED WOMAN COMMITS SUICIDE
विवाहिता ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

पानीपत: पानीपत के कृष्णपुरा इलाके में घरेलू विवाद में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहिता ने सोमवार को कृष्णपुरा के पास ही खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उसका पति दिनेश प्रताड़ित करता था.

शादी के कुछ दिन बाद से होने लगा झगड़ा : जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली मेघा की शादी पानीपत के कृष्णपुरा इलाके के दिनेश के साथ करीब 7 साल पहले हुई थी. मेघा एक ट्यूटर थी और दिनेश आर्किटेक्ट है. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में अनबन रहने लगी थी, जिसके कारण मेघा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी थी.

विवाहिता ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप : परिजनों ने आरोप लगाया कि मेघा को उसका पति दिनेश प्रताड़ित करता था, जिसकी जानकारी मेघा उन्हें देती रहती थी. उन्होंने बताया कि मेघा ने आखिरकार तंग आकर ये कदम उठाया है. फिलहाल मृतका के परिजनों के बयानों पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि ये सारे आरोप हैं और पूरे मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

सुसाइड कोई समाधान नहीं है, मदद के लिए कॉल करें इस नंबर पर (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :फतेहाबाद में युवक ने किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो बनाकर 3-4 लोगों पर लगाए आरोप

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में भी सामने आया अतुल सुभाष जैसा मामला, किसान ने कर ली आत्महत्या, वीडियो में बताई वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details