पानीपत: पानीपत के कृष्णपुरा इलाके में घरेलू विवाद में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहिता ने सोमवार को कृष्णपुरा के पास ही खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उसका पति दिनेश प्रताड़ित करता था.
शादी के कुछ दिन बाद से होने लगा झगड़ा : जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली मेघा की शादी पानीपत के कृष्णपुरा इलाके के दिनेश के साथ करीब 7 साल पहले हुई थी. मेघा एक ट्यूटर थी और दिनेश आर्किटेक्ट है. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में अनबन रहने लगी थी, जिसके कारण मेघा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी थी.