हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, कई पदाधिकारी विवाह रजिस्ट्रार नामित, सरकार ने अधिसूचना जारी की - Marriage Registration in Haryana - MARRIAGE REGISTRATION IN HARYANA

Marriage Registration in Haryana: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. प्रदेश सरकार ने इस विषय में अधिसूचना जारी की है.

Marriage Registration in Haryana
Marriage Registration in Haryana (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 6:42 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सिटी मजिस्ट्रेट (सीटीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सहित ग्राम सचिव को मैरिज रजिस्ट्रार के रूप में नामित किया है.

प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की: प्रदेश सरकार ने इस विषय में अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत अब विवाह पंजीकरण करवाने वाले लोग स्थानीय स्तर पर अपनी सुविधा अनुसार ग्राम सचिव से लेकर बीडीपीओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मैरिज रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जबकि इससे पहले ग्रामीण स्तर पर केवल तहसीलदार के पास ही मैरिज रजिस्ट्रेशन का अधिकार था.

शहरी क्षेत्रों में इन्हें किया रजिस्ट्रार नामित: शहरी क्षेत्रों के लिए संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर समिति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामित रजिस्ट्रार होंगे. लोग अब अपने विवाह को घर के नजदीक उक्त अधिकारियों के माध्यम से सरकारी कार्यालय में पंजीकृत करवा सकते हैं. मैरिज रजिस्ट्रार की संख्या बढ़ने और घर से कम दूरी के चलते अब विवाह पंजीकरण करवाने के लिए सुविधा के साथ समय की बचत भी होगी.

विवाह पंजीकरण पोर्टल पर 2.45 लाख शादियां पंजीकृत: विवाह पंजीकरण पोर्टल https://shaadi.edisha.gov.in/ पर अब तक 2.45 लाख से अधिक शादियां पंजीकृत की जा चुकी हैं. इसमें दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 की अवधि में 12,416, वर्ष 2021-22 में 56,133, वर्ष 2023-23 में 67,604, वर्ष 2023-24 में 83,331 और अप्रैल 2024 से 10 जून तक 26,419 विवाह का पंजीकरण किया जाना शामिल है. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2020 में सुशासन पहल के तहत विवाह पंजीकरण के लिए पोर्टल लॉन्च किया था.

एडीसी-सह-डीसीआरआईओएस जिला रजिस्ट्रार नामित: वर्तमान में एडीसी-सह-डीसीआरआईओएस (अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी) के पास परिवार पहचान पत्र डेटाबेस (पीपीपी-डीबी) में डेटा निर्माण और अपडेट से संबंधित जिम्मेदारियां हैं. विवाह पोर्टल को परिवार पहचान पत्र डेटा बेस के साथ जोड़ा गया है. विवाह पंजीकरण के लिए एडीसी सह डीसीआरआईओ पीपीपी-डीबी को भी जिला रजिस्ट्रार के रूप में नामित किया गया है. उक्त अधिकारी को ही प्रथम अपीलकर्ता प्राधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. इस प्रक्रिया से जिला स्तर पर विवाह पंजीकरण व परिवार पहचान पत्र में तालमेल बन सकेगा और नागरिक को फैमिली आईडी के साथ विवाह पंजीकरण संबंधी शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शराब और बीयर महंगी, आज से नयी दर लागू - Prices of wine and beer increased

ABOUT THE AUTHOR

...view details