बाराबंकी: एक युवक ने अपनी गलत जाति और खुद को इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर बताकर जिले की एक युवती से शादी रचा ली. युवती जब ससुराल पहुंची, तो इस बात का खुलासा हुआ. युवती ने जब ससुराल वालों से इस बाबत पूछा तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही उससे 5 लाख रुपये की डिमांड की और जबरन बाराबंकी में छोड़कर चले गये. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की करीब 5 महीने पहले मैरिज वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर एकता नगर बालागंज निवासी भूपेंद्र सिंह से संपर्क हुआ था. उस वक्त भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह ठाकुर जाति का है, एसएससी पास है और सेलेक्शन इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है. इसके बाद उसने पीड़िता के पास शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद युवती भूपेंद्र और उसके घरवालों की बातों पर यकीन हो गया और शादी की बात आगे बढ़ी.
18 अप्रैल को हुई थी युवती की शादी
उसके बाद भूपेंद्र सिंह और उसके घरवाले उसके घर बाराबंकी आए. भूपेंद्र के पिता ने युवती के परिवार को बताया कि वे लोग संभ्रांत परिवार से है और ठाकुर बिरादरी के हैं. उनका लड़का एमएससी पास कर चुका है और इनकम टैक्स विभाग में उसका सेलेक्शन इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है. युवती के परिवार वाले भूपेंद्र के पिता की बातों में आ गए और 18 अप्रैल को भूपेंद्र से युवती की शादी करा दी.
पीड़िता ने बताया कि शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक सामान दिया था. वहीं, शादी से पहले ही भूपेंद्र सिंह ने युवती को बहला फुसलाकर उसके खाते से 3 लाख रुपये ले लिए थे. जब युवती ससुराल लखनऊ गई, तो उसे पता चला कि उसका पति भूपेन्द्र बेरोजगार है और वे लोग ठाकुर जाति के नहीं हैं.
भूपेंद्र के परिवार वालों ने युवती की जमकर पिटाई