रायपुर :केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के रायसेन से नक्शा परियोजना की वर्चुअली शुरुआत की.जिसके बाद अब नगर निगम क्षेत्रों में डिजिटल भू-प्रबंधन करने में मदद मिलेगी.इस परियोजना के तहत ड्रोन सर्वे की मदद से भूमि विवादों का समाधान, सम्पत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता समेत शहरी भू-संपत्तियों का सटीक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. जिसके बाद संपत्ति विवाद का त्वरित निराकरण होगा. भूमि स्वामित्व संबंधी रिकॉर्ड और भी ज्यादा पारदर्शी बनेंगे.
अंबिकापुर नगर निगम में भी योजना शुरु :यह परियोजना देश के 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में लागू हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, जगदलपुर और धमतरी को इसमें शामिल किया गया है. अंबिकापुर नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाना, शहरवासियों के लिए गर्व की बात है. इस योजना की शुरुआत में अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक और नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.
भूमि का रिकॉर्ड रखने में मिलेगी मदद :केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना शहरी भूमि प्रबंधन को आधुनिक बनाएगी और सम्पत्तियों के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने में सहायक होगी. ड्रोन तकनीक से सम्पत्तियों का हवाई सर्वे कर फोटो और वीडियो डेटा एकत्र किया जाएगा, जिसे भविष्य में सरकारी दस्तावेजों और भूमि रिकॉर्ड में सटीकता लाने के लिए उपयोग किया जाएगा.