दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन - leader of other party join BJP

leader of other parties in delhi join BJP : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनेताओं में भी उछल पुथल का महौल है. टिकट की चाहत और जीत हार की गणित को देखते हुए पार्टी नेता अपना भविष्य को देखते हुए पाला बदल रहे है. इसी कड़ी में कई पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

दूसरी पार्टी के कई नेताओं ने ग्रहण की दिल्ली बीजेपी की सदस्यता
दूसरी पार्टी के कई नेताओं ने ग्रहण की दिल्ली बीजेपी की सदस्यता

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 1:32 PM IST

दूसरी पार्टी के कई नेताओं ने ग्रहण की दिल्ली बीजेपी की सदस्यता

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियों रणनीति बनाने में जुटी है. हार जीत का गणित और चुनावी महौल को देखते हुए पार्टी नेता अपने अपने हित साधने में जुटे है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. आप और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में अनुसूचित जाति कमीशन के सदस्य, पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस नेताओं, आम आदमी पार्टी के बड़े पदाधिकारियों, ए.आई.एम.आई.एम के सदस्य आदि ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारियों में मुख्य रुप से रनहोला से पूर्व निगम पार्षद सुरेश पहलवान, दिल्ली सरकार की अनुसूचित जाति कमीशन के सदस्य दुलीचंद, रंनहोला से 2022 में निगम प्रत्याशी रहीं कृष्णा सहरावत, स्वराज इंडिया पार्टी की ओर से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में "आप" के रिठाला विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मालिक, कांग्रेस निगम प्रत्याशी रहे रोहित शर्मा, निर्दलीय निगम प्रत्याशी रहे अमरीश कुमार, एआईएमआईएम के नेता परवेज आलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन लोगों से बात करने के बाद पता चला कि आम आदमी पार्टी के लोगों में एक अजीब पीड़ा है. इसलिए आप नेता पद पर होने के बावजूद पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार का भ्रष्टाचार सामने लाने का जज्बा और सेवार्थ भाव से भाजपा में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के लोगों का सिर्फ विश्वास ही नहीं टूटा है, बल्कि वे आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी से चाहे युवा, किसान, गरीब या फिर आम आदमी पार्टी के स्वयं कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार की लगातार भ्रष्टाचारी रवैये से पूरी तरह से नाखुश हैं.

ये भी पढ़ें :आतिशी के खिलाफ बीजेपी मंंदिर प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, केजरीवाल को 'राम', तो सत्येंद्र जैन को कहा था 'हनुमान'

उन्हें एक स्वच्छ और ईमानदार राजनीति का सपना अरविंद केजरीवाल ने दिखाया था और आज ठीक उसके विपरित परिणाम देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाल में जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है उनमे हज़ारों वोट प्राप्त किए हुए चुनाव लड़े प्रत्याशी है. इसलिए अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि उन्हें वोट करने वाले परिवार के साथ भी धोखा किया है. सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर विकास की बयार चल रही है और आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें पर भाजपा को जीताकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिल्लीवासी ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :संदेशखाली की घटना पर बंगाल भवन के बाहर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details