नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियों रणनीति बनाने में जुटी है. हार जीत का गणित और चुनावी महौल को देखते हुए पार्टी नेता अपने अपने हित साधने में जुटे है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. आप और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में अनुसूचित जाति कमीशन के सदस्य, पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस नेताओं, आम आदमी पार्टी के बड़े पदाधिकारियों, ए.आई.एम.आई.एम के सदस्य आदि ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारियों में मुख्य रुप से रनहोला से पूर्व निगम पार्षद सुरेश पहलवान, दिल्ली सरकार की अनुसूचित जाति कमीशन के सदस्य दुलीचंद, रंनहोला से 2022 में निगम प्रत्याशी रहीं कृष्णा सहरावत, स्वराज इंडिया पार्टी की ओर से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में "आप" के रिठाला विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मालिक, कांग्रेस निगम प्रत्याशी रहे रोहित शर्मा, निर्दलीय निगम प्रत्याशी रहे अमरीश कुमार, एआईएमआईएम के नेता परवेज आलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन लोगों से बात करने के बाद पता चला कि आम आदमी पार्टी के लोगों में एक अजीब पीड़ा है. इसलिए आप नेता पद पर होने के बावजूद पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना पसंद कर रहे हैं.