अमेठी:केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से बुधवार को अमेठी के कई रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ.अमेठी स्टेशन पर जैसे ही अनाउंस हुआ कि दानापुर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली जन साधारण एक्सप्रेस कुछ ही देर में आने वाली है, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता ने ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना किया. वहीं इससे पहले लोको पायलट का बीजेपी नेताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
इन ट्रेनों की मिली सौगात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से बुधवार को अमेठी वासियों को को बड़ी सौगात मिली. दानापुर से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन संख्या 13257 जन साधारण एक्सप्रेस का ठहराव अमेठी और गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर पहली बार हुआ. इसके अलावा 07 बजे निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंदौर एक्सप्रेस 19314 का भी ठहराव पहली बार हुआ है. वहीं दिल्ली से चलकर दानापुर जाने वाली ट्रेन का ठहराव भी यहां होगा.
राजेश अग्रहरि ने स्मृति ईरानी को दिया धन्यवाद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि जिस क्षेत्र का नेता संवेदनशील होता है, वहां के जनमानस के लिए सुविधाओं का अभाव नहीं रहता है. जो काम अमेठी में कभी नहीं हुआ वह काम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से संभव हो सका है. आज जनसाधारण एक्सप्रेस का ठहराव अमेठी और गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर हुआ है. कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार के चलते आज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है. इस दैरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र,सुधांशु शुक्ल, विषु मिश्र,मनोज तिवारी,भूपेंद्र मिश्र,आशा बाजपेई सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया.
इंदौर पटना एक्सप्रेस का निहालगढ़ में भव्य स्वागत