नालंदा : बिहार के नालंदा में ड्रग्स पेडलरों के बीच हुए विवाद को धार्मिक रूप देने की कोशिश नाकाम हो गई. इस दौरान कई राउंड गोली चली और पथराव हुआ. बता दें कि दो गुटों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी व पथराव शुरू हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को विवाद बढ़ता देख हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद डीएम शशांक शुभंकर वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिसके बाद असमाजिक तत्व वहां से भाग निकले.
पुलिस कर रही कैंप : घटना के संबंध में पूर्व नगर परिषद सदस्य बाबर मलिक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों का ब्राऊन शुगर धंधे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज भी विवाद हुआ तो उसे असामाजिक तत्वों ने चुनाव का माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से धार्मिक रूप देने का कोशिश किया. लेकिन प्रशासन की तत्परता से माहौल को खराब करने के मंसूबों पर पानी फ़िर गया. जिसके बाद पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं: फिलहाल स्थित शांतिपूर्ण है. इसको लेकर डीएम के अलावा एसडीएम अभिषेक पलासिया, डीएसपी नूरुल हक़, बीडीओ अंजन दत्ता के अलावा भारी संख्या में विभिन्न थाना की पुलिस व जवान कैम्प कर रहे हैं. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.