उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली तो आम जनता की मुसीबत भी बढ़ गई है. बारिश के चलते मोटरमार्ग व पैदल रास्ते रास्ते बंद हो गए हैं. बारिश से गंगोरी-संगमचट्टी मोटर मार्ग पर रवाड़ा के पास मलबा आया है. वहीं, पाटा संग्राली महिडांडा मोटरमार्ग भी बंद हुआ है. इधर, ज्ञानसू-मनेरा पैदल मार्ग पर भी मलबा आने से बंद हुआ.
सोमवार शाम को उत्तरकाशी में एक घंटे से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से गंगोरी-संगमचट्टी मोटरमार्ग पर रवाड़ा के पास मलबा आ गया, जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. सूचना पर पीएमजीएसवाई ने जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है.
वहीं, पाटा-संग्राली महिडांडा मोटर मार्ग पर भी मलबा व बोल्डर आए है. सूचना पर लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) ने जेसीबी मशीन रवाना की है. इधर, ज्ञानसू से मनेरा जाने वाले पैदल मार्ग पर भी गदेरे में पानी बढ़ने से भारी मलबा आया है, जिससे यह मार्ग बंद हो गया है.
इसके अलावा धनारी पट्टी के कुलैथ गांव में तेज बारिश होने के कारण गदेरे का जल स्तर बढ़ा, जिससे गांव वालों के खेतों को भारी नुकसान हुआ. इसके साथ गांव की पेजजल आपूर्ति भी ठप पड़ गई. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि की जेसीबी मशीन रवाना की गई थी. वहीं पुलिस भी तेज हवा और वर्षा होने पर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों व यातायात को सुरक्षित पर रवाना करेंगे. पुलिस के आवश्यककता अनुसार यातायात को नियमित और नियंत्रित भी करेंगी.
पढ़ें--