देहरादून: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. इस दौरान चारधाम यात्रा भी चल रही है. अब तक उत्तराखंड के चारों धामों में 28 लाख 54 हजार 139 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं इन यात्रियों ने करीब साढ़े तीन लाख वाहनों से उत्तराखंड में यात्राएं की हैं. प्रदेश में इन दिनों चल रहे मानसून सीजन में सड़कें लगातार बाधित हो रही हैं. जिससे लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा उत्तराखंड में आज सड़कों की क्या स्थिति है? आइए आपको बताते हैं...
प्रदेश में मानसून बरपा रहा कहर:उत्तराखंड में जहां एक तरफ चारधाम यात्रा सीजन में यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ रही है.वहीं दूसरी ओर मानसून सीजन भी कहर बरपा रहा है. वहीं अभी तक 28 लाख 54 हजार 139 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर कर चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिब में 1,26,514 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. उत्तराखंड में इन दोनों मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. 15 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक 27 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 62 लोगों की जान गई है. वहीं देवी आपदा के चलते अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों की मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 166 लोगों हो मौत चुकी है.
भारी बारिश से प्रदेश में 113 सड़कें बाधित:प्रदेश में मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक आज 5 जुलाई यानि आज 12 बजे तक प्रदेश में 113 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है. जिलेवार बंद सड़कों की अगर बात की जाए तो रुद्रप्रयाग में 15 ग्रामीण मार्ग, बागेश्वर जिले में 11 सड़कें, देहरादून जिले में 15 सड़कें, पिथौरागढ़ में 20 सड़कें, अल्मोड़ा में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग, चंपावत जिले में 2 सड़कें, पौड़ी गढ़वाल जिले में 6 सड़कें, चमोली जिले में 18 सड़कें और टिहरी जिले में भी 18 सड़कें बंद हैं. इन सड़कों में ग्रामीण सड़क, राज्य मार्ग जिला मार्ग और बॉर्डर रोड भी शामिल है. आपदा प्रबंधन विभाग के कोआर्डिनेशन से लगातार इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है.