उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में आपसी रंजिश में दुकान में काम कर रहे युवक पर हमला, मुकदमा दर्ज - attacked young man in Ramnagar - ATTACKED YOUNG MAN IN RAMNAGAR

उत्तराखंड में दबंगों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां रामनगर शहर में दबंगों ने दुकान पर काम कर रहे युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की है, बल्कि चाकू मारकर उस पर जानलेवा हमला भी किया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 2:15 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को रामनगर से सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. बताया जा रहा है कि रामनगर के मोहल्ला खताड़ी का रहने वाला सैफ कुरैशी लखनपुर में दुकान पर काम कर रहा था. वहीं पर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने अचानक सैफ कुरैशी हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों में किसी एक ने सैफ कुरैशी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैफ कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान हालत में जैसे ही सैफ कुरैशी जमीन पर गिरा तो हमलावर वहां से भाग गए.

मौके पर मौजूद लोग तत्काल सैफ कुरैशी को लेकर रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया है. इस मामले में सैफ कुरैशी की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद तथा करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. इस जानलेवा हमले के पीछे आरोपियों और पीड़ित की पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

पढ़ें--

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुड़की, बीजेपी नेता के घर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details