खूंटी :जिले के रनिया में झोरा समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों पर उनके पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो की मौत हो गई जबकि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा गांव के मलहा टोली में हुई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्या की गई. इस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी लूटो मलहा को पुलिस ने शनिवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा मलहा टोली में शुक्रवार देर रात लूटो मलहा नामक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई 48 वर्षीय सुकरा मलहा और भाभी 45 वर्षीय बिरसमनी मलहा की टांगी से काटकर हत्या कर दी. लूटो ने एक साथ चार लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया. जिसमें मृतक सुकरा की मां 70 वर्षीय मंगरी मलहा और मृतक का 25 वर्षीय बेटा राजो मलहा गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद डीएसपी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी रनिया विकास जायसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजो व मंगरी को इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. साथ ही मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपी लूटो को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दूसरे दिन पुलिस एफएसएल टीम के साथ कोयनारा पहुंची और घटनास्थल पर घटना के बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिरसमनी घर के बाहर आंगन में खाना बना रही थी. रात में खाने के लिए चूल्हे पर चिकन पकाया जा रहा था. चिकन पकने के बाद सभी ने एक साथ बैठकर चिकन चावल व नशीले पदार्थ का सेवन किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लूटो मल्हा ने घर में रखे टांगी व लाठी से सभी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग टांगी से बुरी तरह कट गए. इसके बाद आरोपी टांगी लेकर दूसरे घर में चला गया.