रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई है. राज्य के युवा वर्ग को रोजगार का अवसर देने के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गई है.
237 पदों पर वैकेंसी को मिली मंजूरी: पंचायत और ग्रामीण विकास के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में यह वैंकेसी निकली है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई है. जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पोस्ट शामिल हैं. राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह वित्तीय प्रबंधन का पोस्ट है. इसके बाद सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह फार्म आजीविका का पोस्ट है. इसमें वैकेंसी निकली है. इसके साथ ही प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद और चपरासी के के दो पोस्ट पर वैकेंसी को स्वीकृत किया गया है.