राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट, जुटेंगे कई IAS-IPS और नेता...1935 बैच के छात्र भी होंगे शामिल

कुचामन सिटी के राजकीय जवाहर सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 11 फरवरी को पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी मीट का आयोजन होगा, जिसमें विद्यालय से पढ़कर गए कई अधिकारी और नेता भी शामिल होंगे.

Alumni Meet In Kuchaman
कुचामन के सरकारी स्कूल में पहली बार एलुमनी मीट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 12:05 PM IST

कुचामन में पहली बार एलुमनी मीट

कुचामन सिटी. पहली बार कुचामन के राजकीय जवाहर सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 11 फरवरी को पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी मीट का आयोजन होगा. बता दें कि विद्यालय में विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की बैठक में राज्य सरकार की ओर से भामाशाहों और पूर्व छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देशों से प्रेरित होकर एलुमनी मीट का आयोजन करने का फैसला लिया गया था.

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए और व्यक्तिगत संपर्क कर विद्यालय स्थापना वर्ष 1935 से 2010 तक के बैच के सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जा रहा है. पूर्व विद्यार्थी अपने शिक्षकों व दोस्तों से मिलकर अनुभव साझा कर पुरानी यादें ताजा करेंगे. गौरतलब है कि कुचामन सिटी के राजकीय जवाहर सीनियर सेकंडरी विद्यालय की शुरुआत 1935 में रजवाड़ों के दौर में हुई थी. उस समय ये क्षेत्र में अकेला विद्यालय था, इस कारण आसपास के कई गांवों के विद्यार्थी यहां अध्ययनरत रहे. जवाहर विद्यालय से निकले कई विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब है और देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय में पूर्व छात्रों के सम्मेलन के आयोजन की जानकारी मिलने पर खुशी जताई है. देश-विदेश से कई पूर्व छात्र 11 फरवरी को कुचामन पहुंच रहे हैं. इस दिन पूरी स्कूल को दिवाली की तरह सजाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :भरतपुर के इस स्कूल में एक छात्रा की शिक्षा पर आता है सालाना 40 लाख का खर्च, जानें खासियत

ये रहेगा कार्यक्रम : 11 फरवरी 2024 रविवार को सुबह 9:15 बजे स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा. सरस्वती पूजन और अतिथि सत्कार 11 बजे होगा. इसके बाद पूर्व विद्यार्थी परिचय 11:30 बजे आयोजित होगा व स्मृति चिन्ह वितरण और फोटो सेशन कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम में कई आईएएस-आईपीएस भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में कई विधायक, ज्यूडिशियरी सेवाओं से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षण संस्थानों से जुड़े अधिकारी, रजिस्ट्रार और अन्य उच्चाधिकारी, खेल, सेना व बड़ी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों के पहुंचने की भी संभावना है.

Last Updated : Feb 9, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details