पलामू:सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है जिसके बाद कई खुलासे हुए हैं. पलामू पुलिस पूरे मामले में सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.
पलामू के इलाके में पिछले दिनों कई स्टोन माइंस संचालकों को वर्चुअल मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. पूरे मामले में पुलिस बिहार, बंगाल, गुजरात समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इसी छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है और स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज भेजने वाले को गिरफ्तार किया गया है.
सूचना के अनुसार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो पिस्टल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और कई बड़े मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. सभी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो एक बार फिर से गिरोह को खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक स्टोन माइंस पर हमला भी किया गया था.