लातेहारः अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लातेहार विधानसभा क्षेत्र हॉट केक बना हुआ है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में सभी दलों का अपना-अपना जनाधार है. इस कारण यहां इस बार गठबंधन में पेंच फंसने की संभावना प्रबल हो गई है. वर्तमान में यहां से झामुमो के विधायक बैद्यनाथ राम हैं. इसलिए इंडिया गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की दावेदारी स्वाभाविक है. इस बार लातेहार विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहा है. दूसरी ओर एनडीए में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ही यहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे. लेकिन एनडीए गठबंधन में कई प्रत्याशी हैं जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
झारखंड राज्य स्थापना के बाद से लातेहार विधानसभा क्षेत्र में अब तक जितने भी विधानसभा के चुनाव हुए उनमें अलग-अलग दल के प्रत्याशी चुनाव जीते. इस कारण यहां सभी दलों के प्रत्याशियों के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की जा रही है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में सभी दलों का अपना-अपना जनाधार है. इसी कारण सभी दलों को यहां अपनी जीत की संभावना दिखती है. इसी संभावना के कारण इंडिया गठबंधन में शामिल राजद लातेहार विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है. दूसरी ओर पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर बैद्यनाथ राम के चुनाव जीतने के बाद झामुमो किसी भी सूरत में लातेहार विधानसभा क्षेत्र को छोड़ नहीं सकता है.
लातेहार नहीं देता दूसरा मौका!
झारखंड राज्य स्थापना के बाद से लातेहार विधानसभा चुनाव में अब तक बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम में सीधा मुकाबला होता आया है. यहां के प्रत्याशियों के दल बदलने और लगातार दो बार चुनाव नहीं जीतने का रिकॉर्ड भी रहा है. वर्ष 2000 में जब झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी तो उस समय लातेहार के विधायक बैद्यनाथ राम थे. बैद्यनाथ राम उस समय जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव जीते थे.
वर्ष 2004 में प्रकाश राम यहां से राजद के टिकट पर विधायक चुने गए. उन्होंने उस समय झामुमो प्रत्याशी रामदेव गंझू को हराया था. बैद्यनाथ राम मंत्री होने के बावजूद उस चुनाव में तीसरे स्थान पर आ गए थे. वर्ष 2009 में बैद्यनाथ राम भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे. उस चुनाव में बैजनाथ राम लगभग 400 वोटों के मामूली अंतर से प्रकाश राम को हराने में सफल हुए थे. वर्ष 2014 में प्रकाश राम झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन राम को बड़े अंतर से हराया. वर्ष 2019 के चुनाव में बैद्यनाथ राम झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीते.
इंडिया गठबंधन में कई दावेदार
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की अपनी-अपनी दावेदारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जहां वर्तमान विधायक बैद्यनाथ राम को फिर से टिकट मिलने की संभावना प्रबल है. वहीं दूसरी ओर राजद की ओर से सुरेश राम चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. दोनों दलों का दावा है कि इंडिया गठबंधन से लातेहार विधानसभा सीट उनके हिस्से में आएगी. इसी कारण दोनों दल चुनावी तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.
बागी बन खेला करने को तैयार!
भारतीय जनता पार्टी में भी कई दावेदार हैं. इनमें दो बार के विधायक रह चुके प्रकाश राम का नाम सबसे ऊपर है. प्रकाश राम का काफी अच्छा जनाधार है. लोगों के बीच रहना और जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाने के कारण क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. वहीं दूसरी भाजपा नेता चेतलाल रामदास भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. भाजपा नेता संतोष पासवान भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें इस बार भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाएगी. हालांकि भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी यह तो भविष्य के गर्भ में है. परंतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए भाजपा के बागी उम्मीदवार हमेशा ही सिरदर्द बन जाते हैं. बात चाहे वर्ष 2005 के चुनाव की हो, या फिर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की हो. दोनों ही बार भाजपा के बागी उम्मीदवार के चुनावी मैदान में खड़े हो जाने के कारण भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा की जीत पक्की- पंकज
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व जिसे भी लातेहार विधानसभा से उम्मीदवार बनाएगा, उस उम्मीदवार की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि के प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. इस बार लातेहार जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि अपनी दावेदारी के लिए कुछ कार्यकर्ताओं ने आवेदन भी दिया है.
झामुमो ही लड़ेगा चुनाव- मोती