उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस बनी आग का गोला, चलती बस से कूदे यात्री, कई घायल - लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात (Lucknow Agra Expressway) एक बस में आग लग गई. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे में करीब 12 लोग झुलस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 8:25 PM IST

कानपुर :अरौल थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक बस में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. जैसे तैसे बस से कूदकर सवारियों ने अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची हाईवे एम्बुलेंस व अरौल थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया. पुलिस ने 12 के करीब घायल व आग में झुलसे यात्रियों को कन्नौज जिला अस्पताल भिजवाया.

शुक्रवार देर रात लखनऊ से सवारी भरकर आगरा जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस में आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जैसे ही बस कन्नौज बार्डर के करीब पहुंचने वाली थी, तभी हादसे का शिकार हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चीख पुकार मच गई. चालक जब तक बस को रोकता तब तक अपने आप को आग से बचाने के लिए यात्री कूदने लगे. बस चालक सहित एक दर्जन के करीब लोग आग में झुलस गए व तीन लोग बस से कूदने में चोटिल हुए हैं.

अरौल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि आग से झुलसे सभी यात्रियों को जिला अस्पताल कन्नौज ले जाया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था. बस में आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट का सामने आया है. सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है व जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल

यह भी पढ़ें : लखनऊ दुबग्गा डिपो में खड़ी सीएनजी सिटी बस में लगी आग, दो अन्य बसें क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details