रांची: झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन 28 नवंबर 2024 को अपराह्न 04 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए देश भर में विपक्ष की राजनीति करने वाले नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. जबकि, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी, विधानसभा चुनाव के सीनियर कॉर्डिनेटर बीके हरिप्रसाद, छतीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मार्कम भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रांची पहले ही पहुंचे हुए हैं.
तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के साथ भोला यादव भी शामिल होंगे.
ममता बनर्जी, अरविंद-सुनीता केजरीवाल भी शामिल होंगे शपथ ग्रहण समारोह