झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौन होगा मेदिनीनगर नगर निगम का अगला मेयर? रेस में कई बड़े चेहरे - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTION

पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम का मेयर कौन होगा, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कई बड़े नामों के चुनाव लड़ने की चर्चा है.

JHARKHAND MUNICIPAL ELECTION
पलामू समाहरणालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 5:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 7:17 PM IST

पलामू: झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर और बिश्रामपुर नगर पंचायत में भी चुनाव होने हैं. पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम को काफी हॉट माना जा रहा है. चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है. हालांकि इस बार नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों की भागीदारी नहीं है.

पलामू क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस भी पलामू क्षेत्र में मजबूत हुई है. मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की सक्रियता काफी बढ़ गई है. कई बड़े चेहरे हैं जो मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

इन नेताओं के नाम की चर्चा

मेदिनीनगर नगर निगम सीट से अरुणा शंकर, पूनम सिंह, मनोज सिंह, ट्विंकल गुप्ता, निर्मला तिवारी, मंगल सिंह, परशुराम ओझा, प्रयागराज चंद्रवंशी, जुगल किशोर चंद्रवंशी, पंकज जायसवाल, अशोक गुप्ता, सानू सिद्दीकी, दीपक तिवारी के नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आए हैं. अधिकांश उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता हैं. मेदिनीनगर के नगर निगम बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अरुणा शंकर चुनाव जीतकर पहली मेयर बनी थी.

निगम चुनाव को करीब से जानने वाले राकेश कुमार ने बताया कि इस बार मेदिनीनगर नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. इस बार पॉलिटिकल पार्टी की बाध्यता नहीं है, जिसके चलते एक राजनीतिक दल से कई चेहरे सामने आने वाले हैं. मेदिनीनगर नगर निगम में 15 से 20 हजार वोट पाने वाला व्यक्ति मेयर बन सकता है.

यह भी पढ़ें:

नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का आदेश, चार महीने के अंदर शुरू करें प्रक्रिया

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमेटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

Last Updated : Jan 20, 2025, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details