गया : बिहार के गया में जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मानपुर के क्षेत्र में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक व अन्य सामग्री बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है. यहां से तैयार नकली दवाएं और कॉस्मेटिक बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहे हैं. एक बार फिर से करीब 50 लख रुपए की नकली दवाइयां-कास्मेटिक मिली है. इतने बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां की बरामदगी पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल है.
एक भी गिरफ्तारी नहीं :जानकारी के अनुसार, गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुफस्सिल पुलिस और ब्रांड प्रोडक्शन कंपनी की संयुक्त छापेमारी हुई. इस दौरान पुलिस ने करीब 40 से 50 लख रुपए मूल्य के नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक के सामान जप्त किए हैं. हालांकि इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
''कंपनी की सूचना पर छापेमारी की गई, जहां से तकरीबन चल 40 से 50 लख रुपए मूल्य के अवैध नामी कंपनियों के दवा और कॉस्मेटिक की बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. आरोपित फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''- रघुनाथ प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
ब्रांड प्रोटेक्शन टीम ने दी थी सूचना :मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी पटना के कर्मियों ने सूचना दी थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा में एक मकान में नकली दवा का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने छापेमारी की, तो वहां से ब्रांडेड कंपनियों की भारी मात्रा में नकली दवा व कॉस्मेटिक बरामद किए गए हैं. इसकी पूरी विवरणी तैयार की जा रही है.