लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पे झटका, मंतूराम पवार समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात - लोकसभा चुनाव
Congress leader joins BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. शामिल होने वाले नेताओं में मंतूराम पवार शामिल हैं. इसके अलावा जोगी कांग्रेस के भी एक नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस बीच सीएम साय ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है. CM Vishnudeo Sai
रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दलबदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. लगातार कई कांग्रेस नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को अंतागढ़ पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा ज्वाइन किया है. इसके अलावा बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के साथ मस्तूरी जिला पंचायत के दो सदस्यों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इन सभी नेताओं ने सीएम साय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और अन्य बीजेपी नेताओं ने सभी लीडर्स का भाजपा में स्वागत किया है.
जोगी कांग्रेस को भी लगा झटका:कांग्रेस के अलावा जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता अखिलेश पांडे ने भी सीएम साय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया है. भाजपा ज्वाइन करने के बाद अरुण सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप भी लगाए. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित अन्य पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे. सभी ने भाजपा प्रवेश करने पर नए सदस्यों को बधाई दी.
"पार्टी में रहकर हमेशा मुझे अपमान का सामना करना पड़ा है. पार्टी के कामकाज से लगातार मुझे उपेक्षित रखा जाता रहा है. कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, लेकिन अपने चेहेते को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. बीते 15 सालों से कोटा विधानसभा में मैं मेहनत कर रहा था और जनता के बीच जा रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुझे तवज्जो नहीं दी.": अरुण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता
सीएम साय ने सभी 11 सीटें जीतने का किया दावा:वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. सीएम साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हम जो भी अच्छे काम करते हैं, कांग्रेस उसका विरोध करती है. यह उनका 'धर्म' है. वे ऐसा करते रहते हैं. हमारा लक्ष्य 11 सीटों पर जीत हासिल करना है." साथ ही सीएम ने कहा कि, "कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया है. आज मंतूराम पवार, अरुण सिंह चौहान के साथ कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है."
"कांग्रेस आज डूबती हुई जहाज है. कांग्रेस के नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस धीरे-धीरे करके जनता से दूर जा चुकी है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.जो भी राष्ट्रीय हित और छत्तीसगढ़ के हित में भाजपा में आना चाहते हैं उनका स्वागत है".-अरुण साव, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
एक्टिव मोड में बीजेपी: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की जीत पर भरोसा जताया. साथ ही कहा है कि, "पार्टी का लक्ष्य है 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना. हमारी तैयारी पहले से ही चल रही है." इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, "कांग्रेस अपने नेताओं के बीच का विश्वास खोती जा रही है. कांग्रेस गठबंधन और ठग बंधन जैसे काम कर रही है. कई क्षेत्रीय संगठन के साथ लड़ने की बात कर रही है. कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां समाप्त कर दी है.बीजेपी में सभी वर्गों का विश्वास है."
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में है. वहीं, प्रदेश के 11 सीटों पर बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद से भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पार्टी ज्वाइन करना भाजपा को और मजबूती देने का काम कर सकता है. इस राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस की तरफ से क्या कदम उठाया जाता है. यह देखने वाली बात होगी. अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.