लातेहारः भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने रविवार को लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरयू प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर प्रहार भी किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की लूट और भ्रष्टाचार ने पूरे झारखंड को शर्मसार कर दिया.
मनोज तिवारी ने घुसपैठ पर भी सरकार को जमकर घेरा. भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने इस दौरान कुछ गीत भी गुनगुनाए. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में विकास की तमाम संभावनाएं हैं परंतु पिछले 5 वर्षों तक यहां जो सरकार रही वह खुद ही लूट और भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त रही. हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम किया.
भोजपुरी स्टार ने कहा कि इसी का नतीजा है कि बांग्लादेश से आए घुसपैठिए आज झारखंड में नारा लगाने की हिम्मत करते हैं कि आदिवासी भारत छोड़ो और हिंदू भारत छोड़ो. मनोज तिवारी ने कहा कि यह घुसपैठियों की हिम्मत नहीं है, बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार ने उन्हें यह बोलने के लिए संरक्षण और हिम्मत दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर भगाया जाएगा. जिस जमीन पर बांग्लादेशियों ने कब्जा कर रखा है, उस जमीन को मुक्त कराया जाएगा.
सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार रही झारखंड सरकार की प्राथमिकता
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं. परंतु झारखंड सरकार खुद ही यहां की संपदा को लूट रही थी. एक एक सांसद के घर में 300- 300 करोड रुपए नगद मिल रहे थे. झारखंड के विकास में लगने वाले सारे पैसे कांग्रेस, राजद और झामुमो के नेता खा रहे थे. राज्य में बेटी ,रोटी और माटी असुरक्षित हो गई. परंतु हेमंत सोरेन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं. राज्य में सिर्फ तुष्टिकरण की नीति के तहत हेमंत सोरेन सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सभी वर्गों के लिए कार्य होगा.
भाजपा के घोषणा पत्र की हुई चर्चा
सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रत्येक महिला को ₹2100 प्रत्येक महीना दिया जाएगा. इसी प्रकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर एक महीने ₹2000 दिए जाएंगे. गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे. महिलाओं के नाम जमीन की रजिस्ट्री मात्र ₹1 में होगी तथा ₹500 में गैस सिलेंडर सभी के लिए उपलब्ध होंगे.