यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं की चुनावी रैलियां जोर-शोर से जारी है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज यमुनानगर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी इलेक्ट्रॉनिक तालों के पासवर्ड उनके पास है, जब चाहे जिन्हें पार्टी में लाना चाहेंगे, पासवर्ड खोलकर ले आएंगे. कुमारी शैलजा का पासवर्ड भी जल्द ही खुल सकता है.
यमुनानगर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक धारणा है कि 10 साल के बाद सरकार बदल जाती है, लेकिन इस धारणा को पहले भी केंद्र में बदला गया है और अब हरियाणा में भी बदल दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Etv Bharat) इसे भी पढ़ें :राहुल गांधी के करनाल दौरे पर खट्टर बोले- कोई दुख में भी सेल्फी खिंचवाएं तो और दुख होता है - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
वहीं, उन्होंने दूसरी तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे पर भी तंज कसा और कहा कि ये दोनों भी आपस में एक नहीं है. दोनों में कुर्सी की लड़ाई है कि मैं बनूंगा तो दूसरा बोलता है कि मैं बनूंगा.
गोपाल कांडा को फुल सपोर्ट :मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक तालों का पासवर्ड उनके पाास है. जिसको चाहेंगे, पासवर्ड खोलकर अपने साथ मिला लेंगे. हालांकि मनोहर लाल खट्टर ने शैलजा पर बोलते हुए कहा कि शैलजा सहित कई कांग्रेसी नेताओं का पासवर्ड उनके पास है और ऐसे में इस पर भी रणनीति बनाई जा रही है. गोपाल कांडा के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा को उनकी पार्टी का पूरा सहयोग है.