हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के करनाल दौरे पर खट्टर बोले- कोई दुख में भी सेल्फी खिंचवाएं तो और दुख होता है - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को करनाल में हैं. इस दौरान पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को करनाल में सड़क हादसे में घायल शख्स के घर सेल्फी नहीं खिंचवानी चाहिए थी.

Union Minister Manohar Lal Khattar
Union Minister Manohar Lal Khattar (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 6:06 PM IST

करनाल: केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल में भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भाग लिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम देश में किसी खास उत्पाद को प्रोत्साहन देने के लिए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाना चाहते हैं जो 500 से 1000 एकड़ तक कहीं भी बनाई जा सकती है. इसके लिए जमीन चिन्हित की जाएगी. करनाल में राहुल गांधी के आगमन को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि अगर कोई इस तरह से सामाजिक कार्य के नाते से आता है तो यह कोई गलत बात नहीं है. लेकिन किसी की परेशानी में वहां खड़े होकर लोगों के बीच सेल्फी खिंचवाए और फोटो सेशन करें तो फिर दुख की बात है.

बता दें कि राहुल गांधी जब अमेरिका गए थे, तब सड़क हादसे में घायल हरियाणा के करनाल के शख्स अमित से उन्होंने मुलाकात की थी, और वायदा किया था कि स्वदेश लौटने पर वो उनके परिजनों से भी मिलेंगे. ऐसे में शुक्रवार सुबह 5 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे और यहां उन्होंने अमित के परिजनों से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें:हरियाणा में राहुल गांधी ने चौंकाया, अचानक करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे, अमेरिका में घायल युवक के परिजनों से की मुलाकात - Rahul Gandhi

कांग्रेस में बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके घर के विवाद जग जाहिर हो चुके हैं. अब वह प्रचार करते हैं या नहीं करते हैं, ये उन लोगों पर निर्भर करता है, लेकिन अगर वे प्रचार करने नहीं जा रहे हैं तो मैं उनके मन की तकलीफ को समझ सकता हूं. उन्होंने कहा कि यह तकलीफ केवल उनकी नहीं है बल्कि यह उनके पूरे समाज की तकलीफ है, इसका खामियाजा उन की पार्टी को भुगतना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (ETV BHARAT)

हर उम्मीदवार करें सीएम पद की दावेदारी : एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि मेरा मानना है कि हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीटों पर सभी उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करनी चाहिए. हो सकता है उस दावेदारी से कुछ लाभ होता हो तो हो जाए. कांग्रेस नेताओं की ओर से अपना घर भरने और नौकरी देने के बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि जो लोग अपना घर भरने की बातें कर रहे हैं, उन्हें हरियाणा के नौजवान जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हमने लाखों लोगों को घर बैठे नौकरी दिलाई, ये बात युवाओं के मन पर असर करती है.

इसे भी पढ़ें: क्या सिरसा में बीजेपी ने गोपाल कांडा को दिया है समर्थन? मनोहर लाल और मोहन लाल बड़ौली के बयान से बढ़ा कंफ्यूजन! - Haryana Assembly Election 2024

लोकतंत्र में सभी को पार्टी चुनने का अधिकार : उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक बड़े नेता हरियाणा में अपनी जनसभाएं करेंगे और प्रधानमंत्री के भी तीन कार्यक्रम होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत से काम हमने पिछली सरकार में किए हैं और ऐसे बहुत से कार्य हैं जो अभी किए जाने बाकी हैं. उन्हें आचार संहिता के बाद हम पूरा करेंगे. पार्टी छोड़ने वालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी पार्टी चुनने का अधिकार है, फिर भी हम उनसे बात करेंगे, उन्हें वापस लाने का प्रयास करेंगे.

कुमारी शैलजा के सवाल पर ये बोले खट्टर : रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाएं टाली नहीं जा सकती, इसलिए समय आने पर इन सब का जवाब मिलेगा. उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की बात भी कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details