करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही हरियाणा में सभी दल अपने शक्ति प्रदर्शन में जुट गए हैं. बीजेपी भी अपनी चुनावी रैली का आगाज करने जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली रैली करनाल के घरौंडा विधानसभा में होने जा रही है. इस सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उम्मीदवार हैं.
बीजेपी की करनाल रैली में उम्मीदवार मनोहर लाल समेत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे. सोमवार को बीजेपी की रैली की तैयारी को लेकर संगठन मंत्री फनीद्रनाथ शर्मा, सचिव अर्चना गुप्ता और घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंद्र कल्याण सहित पार्टी पदाधिकारियों ने रैली स्थल का निरीक्षण किया.
रैली को लेकर करनाल के सांसद संजय भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. सांसद संजय भटिया ने कहा कि प्रदेश को लूटने वाले हैं लोग. कानूनी प्रकिया धीमी नहीं होती तो भूपेंद्र हुड्डा अब तक जेल में होते. संजय भाटिया ने आरोप लगाया कि कोई भी चुनाव हो उन्हें केवल अपना बेटा याद आता है. भूपेंद्र हुड्डा विधायकों के समर्थन से ब्लैकमेल करते हैं.