नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के नवनियुक्त मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बताया कि वो किन-किन क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. फोकस दिल्ली का विकास होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली वालों को साफ पानी और शुद्ध हवा देने की दिशा में काम करेगी.
कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "हमने पहली बैठक से ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराना, स्वच्छ हवा के लिए काम करना और पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना को लागू करना शुरू कर दिया है. हमारा ध्यान प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और जन कल्याण सुनिश्चित करने पर है." दिल्ली के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के काम की समीक्षा करने पर उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान सकारात्मकता पर है. अगर कोई गलत काम हुआ है, तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, हमारी प्राथमिकता व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं बल्कि दिल्ली के विकास पर है." उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण और विकास के लिए काम करेंगी.
मनजिंदर सिरसा ने कहा; ''हम इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है. वैसे हमारी कोई मंशा नहीं है कि हम बदले की राजनीति करेंगे. लेकिन, हां मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी, जो कोई भी अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.''
सिरसा ने दिल्ली के विकास की बात कही. उन्होंने कहा," अभी हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अभी हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि पिछले 12 सालों में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता ने ‘आप’दा झेली है, उससे निजात दिलाया जाए. अभी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्लीवाले सकारात्मक माहौल महसूस करें."
ये भी पढ़ें:
- भाजपा ने ऐसे साधा दिल्ली का समीकरण, जातीय के साथ चला क्षेत्रीय बैलेंस का मास्टरस्ट्रोक !
- ''कब आएंगे 2500 रुपये, BJP ने महिलाओं को दिया धोखा'', आतिशी ने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को घेरा
- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात