दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी नीति: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 15 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा - Manish Sisodia

Manish Sisodia: AAP नेता मनीष सिसोदिया को अदालत से आज फिर राहत नहीं मिली, उनकी न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज उन्हें पेश किया गया था. आज उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.

मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं
मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया.

आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है. इस मामले में केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, केजरीवाल ने सीबीआई के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है.

बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मई को मनीष सिसोदिया की सीबीआई और ईडी के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें-सिसोदिया कोर्ट में पेश; केजरीवाल के मेडिकल चेकअप में पत्नी सुनीता होंगी या नहीं, फैसला आज, बिभव की जमानत पर भी सुनवाई

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया और के कविता को कोर्ट से फिर लगा झटका, 25 जुलाई तक बढ़ी हिरासत

Last Updated : Jul 6, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details