नई दिल्ली:विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में 18 महीने बाद शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आतंकवादियों और ड्रग माफिया पर लगने वाला कानून मेरे और अरविंद केजरीवाल पर लगाकर हमें जेल भिजवा दिया. मुझे कस्टडी के दौरान कुछ अफसरों ने बीजेपी के कुकर्मो, कुचक्रों और साजिशों के बारे में भी बताया.
अफसरों ने बताया कि बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई के पीछे पड़े थे कि कथित शराब घोटाले को 10 हजार करोड़ का घोटाला बना दो, लेकिन अफसरों ने कहा कि जब किसी के पास से एक चवन्नी नहीं मिली, तो कैसे बना दें? इसलिए आज मैं चोरों की आंख में आंख डालकर कह रहा हूं कि तुम्हें छोड़ेंगे नहीं.
मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के बयान का हवाला दिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन्होंने जो मनोहर कहानियां रची उसमें कुछ नहीं निकला और आगे भी कुछ नहीं निकलेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं ईडी और सीबीआई की कस्टडी में रहा हूं. कस्टडी में उन बेचारे अफसरों के पास कुछ पूछने के लिए नही होता था. 10-15 मिनट आधे घंटे बात करते थे. 24 घंटे कस्टडी में रखते थे तो मेरे से गप्पे मारते थे, बातें बताते थे. फिर वो भी धीरे-धीरे खुलने लगे और बताने लगे कि उन्हें ये सब क्यों करना पड़ रहा है. बेचारे इज्जत भी करते थे, बोलते थे कि हमारे घर में भी थोड़ी सी दिक्कत है. समझ नहीं आ रहा है, बच्चों को कैसे पढ़ाएं. मैं बैठकर उनके बच्चों को भी गाइड करता था. पूछताछ के नाम पर उन्होंने बहुत बयान लिए. लेकिन उन्होंने जब पूरे आत्मविश्वास के साथ असली मामला बताया तो मैं भी सुनकर चौंक गया. बीजेपी सीबीआई और ईडी दोनों के पीछे पड़ी हुई थी कि किसी भी तरह इस तथाकथित शराब घोटाले को 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला बनाओ. अधिकारियों ने कहा कि 10 हजार करोड़ का घोटाला तो तब बनाएं जब एक चवन्नी भी मिले. यहां तो किसी से यहां चवन्नी भी नहीं मिल रही. कहां से 10 हजार करोड़ का केस बनाएं?
सिसोदिया के सामने अधिकारियों ने किया पर्दाफाश?
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो मुझे बता देते थे कि अभी हमें आदेश है कि संजय सिंह को भी लाना है. बाद में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को भी लाना है. उन्होंने मुझे पहले ही सब बता दिया था. बोले कि चुनाव से पहले कुछ करेंगे, ऊपर से जब आदेश आएगा तब करेंगे. जब संजय सिंह को ले गए तो वहां भी सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि अगर हम केस की मेरिट पर चले गए तो तुम्हारा केस बिगड़ जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि इसे जमानत देने दो. थोड़ी देर में ईडी ने भाजपावालों से पूछा और बोला कि हां, देने दो बेल.
एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी
आगे उन्होंने कहा कि देश तो कानून से चलता है, लेकिन भाजपा 75 साल से चले आ रहे कानून से नहीं चलेगी. नेता प्रतिपक्ष को भी इस बात का दुख है. देश में कानून का राज है. इसीलिए इन्होंने विपक्ष के जितने नेताओं पर गैरकानूनी काम किए, उसके लिए इन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से कानूनी गालियां पड़ रही हैं. अब तो लोअर कोर्ट भी इन्हें गालियां देने लगा है. आज सुप्रीम कोर्ट और लोअर कोर्ट एजेंसियों को लताड़ रहे हैं, वह असल में भाजपा को लताड़ रहे हैं. आज पूरे देश में इनकी थू-थू हो रही है कि भाजपा को सत्ता क्या मिल गई, एजेंसियों का खुला दुरुपयोग होने लगा. केवल नेताओं के खिलाफ ही नहीं, देश के व्यापारियों के खिलाफ भी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.