दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने किया सरकारी स्कूलों का दौरा, कहा- 'बच्चों की मुस्कान मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं...' - Manish Sisodia visited school

Manish Sisodia visited school: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहे हैं. लगातार बैठकों और दौरे कर रहे हैं. मंगलवार को मंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आरएसकेवी वेस्ट विनोद नगर में छात्रों से मिले और बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ वेस्ट विनोद नगर के स्कूल में छात्रों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. छात्रों ने सिसोदिया और आतिशी को राखी भी बांधी. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'पिछले 17 महीने में जो सबसे ज्यादा मिस कर रहा था, वो थी इन बच्चों से मुलाकात.' इसके साथ ही उन्होंने ध्वजारोहण को लेकर हो रही राजनीति पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोला.

नहीं रोक पाई दिल्ली में शिक्षा क्रांतिःवेस्ट विनोद नगर में स्कूली दौरे पर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "पिछले 17 महीनों में स्कूलों में जाने और बच्चों से मिलने से चूक रहा था. मेरा मानता ​​हूं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. आज, मैं आतिशी के साथ यहां पर आया हूं. आतिशी ने साजिशकर्ताओं को शिक्षा क्रांति को रोकने नहीं दिया. मुझे खुशी है कि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है."

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने ईडी-सीबीआई दफ्तर जाकर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस स्कूलों का मैंने शिलान्यास किया था, वह अब बनकर तैयार हो गए हैं और उनका शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन भी कर दिया है. इसके साथ ही 20 स्कूल बिल्डिंग शुरू हो गई है. एक नया स्पोर्ट्स स्कूल शुरू हो गया है. वहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आर्मी स्पोर्ट्स प्रिपेरटॉरी स्कूल के पहले बैच में पढ़ने वाले 64 बच्चों में से 32 बच्चे एनडीए क्वालीफाई हुए हैं और उसमें से 8 बच्चे सेकंड लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा कर रहे हैं.

15 अगस्त पर राजनीति की जा रहीःमनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के समय के ऐसे पवित्र अवसर पर राजनीति की जा रही है. मैं अखबारों में पढ़ता रहता हूं कि जब ठग सुकेश पत्र लिखता है तो तिहाड़ के अधिकारी उस पत्र को एलजी को सौंप देते हैं. एलजी उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचित सीएम पत्र लिखते हैं तो एलजी तिहाड़ के अधिकारियों को उन्हें पत्र भेजने से रोकते हैं.

यह भी पढ़ें-AAP विधायकों की बैठक में पुराने रंग में नजर आए सिसोदिया, 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details