हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26 अगस्त से मणिमहेश यात्रा शुरू, भरमौर एनएच पर आई गाड़ियों की बाढ़, 15 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे श्रद्धालु - Bharmour Traffic Jam - BHARMOUR TRAFFIC JAM

Traffic Jam on Bharmour NH: हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त से आधिकारिक तौर पर उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू हो रही है. जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में गाड़ियों का भरमौर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है. लोग करीब 15 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं.

Traffic Jam on Bharmour NH
भरमौर एनएच पर ट्रैफिक जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 12:57 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में सोमवार, 26 अगस्त से आधिकारिक तौर पर उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू हो रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मणिमहेश यात्रा के लिए चंबा जिले के भरमौर पहुंच रहे हैं. वहीं, यात्रा के अधिकारिक तौर पर शुरू होने से भरमौर नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की मानों बाढ़ आ गई हो. नेशनल हाईवे पर पिछले करीब 15 घंटो से मणिमहेश यात्री ट्रैफिक में फंसे हुए हैं.

जाम में फंसी हैं सैकड़ों गाड़ियां

लूणा से लेकर दुनाली, खड़ा मुख से भरमौर तक जगह-जगह जाम लगा हुआ है. इस जाम में सैकड़ों के हिसाब से गाड़ियां व मोटरसाइकिल फंसे हुई हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी मौके पर लगातार ट्रैफिक को बहाल किए जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हाईवे पर गाड़ियां इतनी ज्यादा तादाद में हैं कि अभी तक जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसमें यात्री भी खासे परेशान हो रहे हैं.

भरमौर में सड़क की दुर्दशा (ETV Bharat)

उम्मीद से ज्यादा उमड़ी यात्रा के लिए भीड़

बता दें कि मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी पर्व पर उम्मीद से कहीं ज्यादा यात्री भरमौर की ओर पहुंच रहे हैं. पहाड़ी इलाका, सड़क के कई हिस्से तंग होने और दोनों तरफ से बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण यहां पर पिछले तीन दिन से लोग यूं ही जाम की समस्या का सामना कर रहे हैं. मगर शनिवार शाम को नेशनल हाईवे पर जो जाम लगा वो अभी तक बहाल होने का नाम नहीं ले रहा है. जन्माष्टमी के पहले ही जाम को बहाल करने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. आलम ये है कि यहां पर लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर पैदल ही मणिमहेश की ओर रुख करने को मजबूर हो गए हैं.

एनएच के काम से श्रद्धालुओं को रही दिक्कत

हर साल मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर कई बैठकें की जाती हैं. जिसमें सड़कों की दशा को सुधारने की ओर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है, लेकिन पिछले करीब 10 सालों से यहां पर एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम चला हुआ है, जो कि कछुआ गति से आगे बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन द्वारा भी अभी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसके कारण हर साल यहां पर श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बग्गा से लेकर भरमौर तक सड़क की खराब दशा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को परेशानी में डाल रहा है.

जाम पर स्थानीय विधायक ने उठाए सवाल

स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज ने कहा, "मणिमहेश यात्रा के मध्यनजर जिला प्रशासन को हर स्थिति से अवगत करवाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने यात्रा को हल्के में लिया." वहीं, ट्रैफिक जाम के चलते हालातों को लेकर विधायक डॉ. जनक राज ने अपनी फेसबुक पेज से लाइव कर सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 सितंबर तक सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा ये मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details