शहडोल: फरवरी का महीना चल रहा है और बसंत ऋतु की शुरुआत भी हो चुकी है. तापमान हर दिन बढ़ रहा है और गर्मी का भी एहसास होने लगा है. वहीं, आम के पेड़ इन दिनों फूलों से लदे हुए हैं, उनमें अच्छे-खासे बौर आ चुके हैं. ऐसे में अगर आप आम की फसल से आगामी सीजन में पैसे कमाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होगा.
पाउडरी मिल्ड्यू बीमारी से बौर को बचाने के उपाय
कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "आम के पेड़ों में इस समय बहुत अच्छे बौर आए हुए हैं. इसमें हमें थोड़ी बहुत देख-रेख करना है. इन दिनों बौर में एक पाउडरी मिल्ड्यू नामक बीमारी होती है. इसमें सफेद पाउडर या सफेद रुई जैसी आम के पत्तों पर बनते हुए दिखेगा. जिससे आम के फूल पूरे झड़ जाते हैं. इस बीमारी की रोकथाम के लिए 2 ग्राम प्रति लीटर घुलनशील सल्फर पानी में घोल कर छिड़काव करना होता है. इसके अलावा 0.5 ग्राम प्रति लीटर डायनो कैप नामक दवा पानी में घोलकर छिड़काव करके पाउडरी मिल्ड्यू बीमारी से राहत पा सकते हैं."
- चुपके से खेतों में लगा दें यह सब्जियां, ताबड़तोड़ होगी पैदावार, अमीर बनना तय
- जादूई है आदिवासियों का किमाच, किसी के लिए सब्जी तो किसी के लिए पावर हाउस