राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंगल ग्रह के मार्गी होने से इन राशियों पर पड़ेगा ये असर - MANGAL VAKRI

मंगल ग्रह के मार्गी होने से सकारात्मक कार्य ऊर्जा में वृद्धि, व्यापार वाणिज्य में गतिशीलता व नवनिर्माण में तेज़ी आने की संभावना रहेगी.

राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
राशियों पर पड़ेगा प्रभाव (फोटो ईटीवी भारत (symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 8:10 AM IST

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में मंगल एक महत्वपूर्ण ग्रह है जो कि जातक के साहस, ऊर्जा, निर्णय लेने की क्षमता और आत्मबल का निर्धारण करता है. मंगल ग्रह निरन्तर 80 दिनों के वक्री रहने के पश्चात 25 फरवरी 2025 को प्रातः 7:32 को मिथुन राशि मे पुनः मार्गी होंगे तथा सामान्य गति से संचरण करते हुए 3 अप्रैल 2025 को कर्क राशि मे प्रवेश करेंगे.

यह ग्रह भूमि, वाहन, मशीनों और ऊर्जा उपकरणों का द्योतक होता है और साथ ही मनुष्य के शरीर मे खून, हड्डियों, चोट,ऑपरेशन का कारक होता है. मंगल प्रबल होने पर व्यक्ति की ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में और दुर्बल होने पर नकारात्मक कार्यों में परिसंचरण करती है. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास अनुसार मंगल ग्रह के मार्गी होने से विभिन्न राशियों पर प्रभाव दृष्टिगोचर हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: इस बार महाशिवरात्रि के दिन चतुर्ग्रही योग, इन चीजों से करें भगवान शिव की पूजा, मनोकामना होगी पूरी

इन राशियों को मिलेगा लाभ :-

  • मेष : कार्य हेतु यात्रा, संप्रेषण कार्यों में लाभ, अधीनस्थ अथवा छोटे भाई बहन के साथ संबंधों में अनुकूलता, आत्मबल में वृद्धि के संकेत मिलेंगे।
  • वृषभ: पारिवारिक आयोजन अथवा पारिवारिक कार्यो में ऊर्जा, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण में वृद्धि के योग, वाक कुशलता, सुरुचि भोज के अवसर बनेंगे।
  • मिथुन: आत्मछवि में सुधार के प्रयास, आत्म चिंतन अथवा आत्मा मनन, स्वाध्याय में ऊर्जा, एकांतवास में समय बीतेगा।
  • कर्क: शुभ कार्यों में व्यय की अधिकता, सुदूर प्रांत में लाभ, विदेश यात्रा के अवसर, विदेश से लाभ, आमोद प्रमोद में समय व्यतीत होगा।
  • सिंह: आय में वृद्धि हेतु प्रयास, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी के अवसर, अग्रज(भाई/बहन) के साथ संबंधों में अनुकूलता, आर्थिक संतुलन बनेगा।
  • कन्या: कार्यक्षेत्र में अधिक ऊर्जा, पिता अथवा उच्च अधिकारियों के साथ संबंधों में अनुकूलता, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु प्रयास होंगे।
  • तुला: धार्मिक क्रियाकलाप अथवा धार्मिक अनुष्ठान के योग, गुरुजनों का सहयोग, उच्च अध्ययन के अवसर, नव संस्कृति से संपर्क होंगे।
  • वृश्चिक: भूमिगत कार्यों में लाभ, तंत्र-मंत्र-यंत्र में रुचि, मन मे भय अथवा आशंका, दुर्बल मानसिकता, नकारात्मक ऊर्जा होगी।
  • धनु: जीवनसाथी अथवा मित्रों से संबंधों में अनुकूलता, नवसाझेदारी की ओर झुकाव, विवाह अथवा सगाई के अवसर बनेंगे।
  • मकर: दैनिक क्रियाकलाप में ऊर्जा, रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, कानूनी कार्यों में वृद्धि, निर्भीकता, निकट संबंधों में प्रतिकूलता होगी।
  • कुंभ: रचनात्मक कार्यों में अधिक ऊर्जा, कलात्मक मनोवृति, प्रेम प्रसंग के अवसर, संतान संबंधी कार्यों की अधिकता होगी।
  • मीन: गृहस्थान में नवाचार के अवसर, भूमि/मकान/ वाहन के क्रय विक्रय के अवसर, माता सम्बंधी चिंता, मनोनुकूलता में सुधार होगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details