छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में युवती से किया छेड़छाड़ तो कर दी हत्या - MCB blind Murder Case

Blind Murder Case मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम बरहोरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है.खुलासा हुआ है कि मृतक ने एक युवती से छेड़छाड़ किया था इस वजह से उसकी हत्या की गई. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

MCB blind Murder Case
एमसीबी ब्लाइंड मर्डर केस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 12:42 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरहोरी में बीती रात युवक की हत्या कर दी गई थी. युवक का शव गांव के बाहर सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

अर्धनग्न हालत में मिला युवक का शव: जानकारी के मुताबिक, जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरहोरी में रविवार को यादव परिवार के घर मंडप एवं ओली का कार्यक्रम था. शाम को अशोक चौधरी मंडप के कार्यक्रम में शामिल हुआ और वहां से देर शाम कुछ लोगों के साथ घर निकल गया, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. सोमवार सुबह अशोक चौधरी का शव गर्दनचुआं में सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ मिला. उसके कपड़े एवं चप्पल 100 फुट की दूरी पर पड़े मिले थे.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सूचना मिलने पर जनकपुर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची‌. लेकिन नाराज ग्रामीणों ने शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने कहा, "इसके पहले भी क्षेत्र में तीन हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी को आरोपी नहीं बनाया गया." थाना प्रभारी की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था. जिसके बाद पुलिस पूरे केस की जांच पड़ताल में जुटी थी.

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा: अलग-अलग मिले कपड़े और चप्पल से मृतक की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहा था. पुलिस ने गांववालों से पूछताछ किया, जिसके बाद संदेह के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने खुलासा किया कि मृतक ने उनके घर की युवती से बदतमीजी की थी. जिसके बारे में पता चलने पर गुस्से में आकर उन दोनों ने युवक अशोक की हत्या कर दी.

इस केस को पुलिस टीम ने गंभीरता से लिया और दो आरोपीयों को चिन्हांकित किया गया था, जिनमें राज बहादुर सिंह और सुखदेव सिंह शामिल है. सख्ती से पूछताछ किया गया, जिस पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. - चंद्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, एमसीबी

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा: आरोपियों के गुनाह कबूलने के बाद जनकपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details