छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने पर बढ़ा विरोध, चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले बाजार बंद का ऐलान - ACTION ON ENCROACHMENT

शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार से दुकानदार भिड़ गया. विरोध में आज दुकानदारों ने बाजार बंद किया है.

ACTION ON ENCROACHMENT
अतिक्रमण हटाने पर बढ़ा विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 7:23 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने एनएच के किनारे बने दुकान के अवैध अतिक्रमण पर एक्शल लिया. कार्रवाई के दौरान दुकान के मालिक ने कार्रवाई करने की गई टीम पर हमला कर दिया. प्रशासनिक टीम ने भी आरोपी दुकानदार को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जेल भेज दिया. राजस्व विभाग की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और अपनी दुकानें बंद रखी.

अतिक्रमण हटाने पर बढ़ा विवाद: व्यापारी संघ ने आज बाजार बंद बुलाते हुए तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सुबह से ही दुकानदार घूम घूमकर दुकानें बंद कराते नजर आए. व्यापारी वर्ग का कहना था कि तहसीलदार के खिलाफ भी निष्पक्ष जांच शासन को करानी चाहिए. नाराज दुकानदारों ने जिला प्रशासन और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

अतिक्रमण हटाने पर बढ़ा विवाद (ETV Bharat)

अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी ने तहसीलदार से गलत व्यवहार किया. आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. :सुनील तिवारी, कोतवाली प्रभारी

प्रशासन अगर न्याय संगत तरीके से काम नहीं करेगा तो हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे.:संजीव ताम्रकार, प्रदेश मंत्री, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स

क्या हुआ था कल:दरअसल शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार और तहसीलदार के बीच विवाद हो गया. दुकानदार का आरोप था कि तहसीलदार ने दुकान के बाहर रखे एसबेस्टस शीट को तोड़ डाला जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है. प्रशासन का कहना था कि दुकानदार सूचना देने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटा रहा था. समझाने पर तहसीलदार से विवाद करने लगा. सरकारी काम को रोकने की कोशिश की.

एमसीबी में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार के साथ विवाद और हंगामा
चिरमिरी के बड़ा बाजार में पीला पंजा, मकान दुकान ध्वस्त
बैकुंठपुर में बिना नोटिस पुश्तैनी मकान तोड़ने का आरोप
Last Updated : Nov 30, 2024, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details