मंदसौर. शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Mandsaur) पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने भी भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. मंदिर प्रबंध समिति ने यहां दर्शन के लिए सुबह 4 से ही गर्भ ग्रह के कपाट खोल दिए थे. वहीं पुजारियों द्वारा भगवान के विशेष अभिषेक के बाद अष्टमुखी प्रतिमा का श्रृंगार किया.
देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्त
प्रातः काल यहां भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा का रुद्राभिषेक हुआ इसके बाद प्रातकालीन आरती हुई. इसके साथ ही भगवान के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए. मालवा और मेवाड़ के सीमावर्ती क्षेत्र पर बने इस विशाल मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे. वहीं सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी (Pm Modi's Wife Jasodaben modi) भी यहां पहुंचीं और भगवान का पूजन किया. भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. सीएसपी नरेंद्र सतनाम सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में करीब 150 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी.
Read more - |