मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला, पांचों आरोपी गिरफ्तार, अवैध मकानों को किया ध्वस्त - mandsaur accused present in court

Mandsaur Minor Molested: मंदसौर में रविवार को पांच युवकों ने एक नाबालिग का किडनैप कर छेड़छाड़ की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं सोमवार को आरोपियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

Mandsaur Minor Molested
मंदसौर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 4:33 PM IST

मंदसौर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला

मंदसौर। दलोदा में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. वहीं हिंदू संगठन के नगर बंद और बुलडोजर की कार्रवाई के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में शांति का माहौल है. जबकि धार्मिक संगठनों ने भी बंद के आव्हान के कारण शाम तक शहर बंद रखा.

मंदसौर में पांच युवकों ने किशोरी से की छेड़छाड़

रविवार की शाम शहर के पांच युवकों ने एक नाबालिक किशोरी को कार से अगवा किया था. इसके बाद पांचों युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ भी की थी. वहीं किशोरी के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया था. इस घटना के बाद से शहर में तनाव के हालात बन गए थे. बीती रात ही धार्मिक संगठनों ने इस मामलों में शामिल पांचों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और नगर बंद करने का पुलिस को अल्टीमेटम दिया था. हालांकि पुलिस ने रात भर की कार्रवाई के बाद सुबह तक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

मंदसौर में हिंदू संगठनों ने शहर बंद रखा

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

धार्मिक संगठनों के अल्टीमेटम के बाद मंदसौर के दलोदा शहर में सुबह से ही बंद का माहौल नजर आया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद भी माहौल शांत ना होने और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जे वाले मकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई की. पुलिस ने सोमवार दोपहर तक पांचों आरोपियों के अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया. सुबह से ही धार्मिक संगठन और नगर के लोग इस मामले में कार्रवाई न होने तक शहर में बंद करने की बात पर अड़े रहे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

यहां पढ़ें...

मंदसौर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि, 'मामले के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details