मंदसौर। दलोदा में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. वहीं हिंदू संगठन के नगर बंद और बुलडोजर की कार्रवाई के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में शांति का माहौल है. जबकि धार्मिक संगठनों ने भी बंद के आव्हान के कारण शाम तक शहर बंद रखा.
मंदसौर में पांच युवकों ने किशोरी से की छेड़छाड़
रविवार की शाम शहर के पांच युवकों ने एक नाबालिक किशोरी को कार से अगवा किया था. इसके बाद पांचों युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ भी की थी. वहीं किशोरी के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया था. इस घटना के बाद से शहर में तनाव के हालात बन गए थे. बीती रात ही धार्मिक संगठनों ने इस मामलों में शामिल पांचों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और नगर बंद करने का पुलिस को अल्टीमेटम दिया था. हालांकि पुलिस ने रात भर की कार्रवाई के बाद सुबह तक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.