मंदसौर: मध्य प्रदेश की राज्य साइबर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मंदसौर में डायमंड रिसर्च कंपनी नाम की एक फर्जी संस्था बनाई गई थी. इस संस्था के जरिए मोबाइल एप से ठगी करने वाला एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर से 21 युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया है.
सिम कार्ड-माबाइलों की फोरेंसिक जांच
शामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में ये फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. राज्य साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी नाम पर एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जहां 20 से 25 कर्मचारी कॉल सेंटर के जरिए लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य साइबर पुलिस उज्जैन के साथ इंदौर-उज्जैन पुलिस ने एक साथ छापामारी की. कार्रवाई में 4 युवक और 17 युवतियों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 30 सिम कार्ड, 20 एंड्रॉयड मोबाइल और 2 कीपैड मोबाइल जब्त किए गए हैं. जब्त सिम कार्ड और मोबाइल की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.