मंडला। जिले की सुरपन नदी पर बना पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क कट गया है. गांवों में रहने वालों के पास कोई दूसरा मार्ग नहीं होने के कारण स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं. गांवों तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. बता दें कि इस साल मंडला जिले में खूब बारिश हुई है. सुरपन नदी में तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. इससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
शुरू से ही पुल की मजबूती पर सवाल उठे
गौरतलब है कि जनता की लगातार लंबी मांग के बाद सुरपन नदी पर पुल बनाया गया था. पुल बनने के बाद इसकी मजबूती को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे. और अंतत: पुल इस साल की बारिश नहीं झेल सका. मंडला जिले बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ये सुरपन नदी आती है. नदी में लगातार बाढ़ आने के कारण पुल टूट गया. पुल टूटने से ग्राम पंचायत मेढ़ा ताल का पोषक ग्राम मघधा से शाहपुर के अलावा कई ग्रामों का संपर्क टूट गया. ग्रामीणों के अनुसार अब उनके पास निकलने के लिए दूसरा रास्ता नहीं है.
ये खबरें भी पढ़ें... |