मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में सुरपन नदी में तेज बहाव नहीं झेल सका पुल, टूटने से कई गांवों का संपर्क कटा - SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE - SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE

मंडला जिले के बिछिया विकासखंड स्थित सुरपन नदी में लगातार तेज बहाव के कारण पुल टूट गया. इस कारण कई गांवों का संपर्क कट गया. बीमार लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Surpan River Collapse
मंडला में सुपरन नदी में तेज बहाव नहीं झेल सका पुल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 3:02 PM IST

मंडला। जिले की सुरपन नदी पर बना पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क कट गया है. गांवों में रहने वालों के पास कोई दूसरा मार्ग नहीं होने के कारण स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं. गांवों तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. बता दें कि इस साल मंडला जिले में खूब बारिश हुई है. सुरपन नदी में तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. इससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

सुरपन नदी का पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क कटा (ETV BHARAT)

शुरू से ही पुल की मजबूती पर सवाल उठे

गौरतलब है कि जनता की लगातार लंबी मांग के बाद सुरपन नदी पर पुल बनाया गया था. पुल बनने के बाद इसकी मजबूती को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे. और अंतत: पुल इस साल की बारिश नहीं झेल सका. मंडला जिले बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ये सुरपन नदी आती है. नदी में लगातार बाढ़ आने के कारण पुल टूट गया. पुल टूटने से ग्राम पंचायत मेढ़ा ताल का पोषक ग्राम मघधा से शाहपुर के अलावा कई ग्रामों का संपर्क टूट गया. ग्रामीणों के अनुसार अब उनके पास निकलने के लिए दूसरा रास्ता नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला में भारी बारिश से आफत, नर्मदा नदी उफान पर, इन रास्तों पर पाबंदी

मंडला में बाढ़ से नदी के बीच फंसी महिला, पूरी रात मदद के लिए करती रही इंतजार

ग्रामीणों ने की जल्द मरम्मत की मांग

पुल टूटने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सड़क जैसे मूलभूत सुविधा भी नहीं है, जिस कारण गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में 8 किलोमीटर अंजनिया अस्पताल जाना पड़ता है, जिसके लिए 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुल मरम्मत करवाई जाए ताकि फिर से आवागमन शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details