मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला की बेटी बनी 'इंटरनेशनल प्रिसेंस', भोपाल से लेकर मुंबई तक किया नाम रोशन - mandla model Aashna Hardaha - MANDLA MODEL AASHNA HARDAHA

मंडला जिले के छोटे से गांव की बेटी आशना ने भोपाल में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रिसेंस ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है. आशना इससे पहले जूनियर मिस इंडिया का अवार्ड भी हासिल किया था. अब आशना इंडिया को इंटरनेशल लेवल पर रिप्रिजेन्ट करना चाहती हैं, इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं.

MANDLA MODEL AASHNA HARDAHA
मंडला जिले की बेटी बनी इंटरनेशनल प्रिसेंस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 9:59 AM IST

Updated : May 18, 2024, 1:21 PM IST

मंडला की बेटी ने जीता इंटरनेशनल प्रिसेंस ऑफ इंडिया का खिताब (Etv Bharat)

मंडला।मन में कुछ कर दिखाने की तम्मना हो तो इंसान बड़े से बड़ा काम बहुत आसानी से कर लेता है. जीवन में कुछ बड़ा पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष करने के लिए हौसला का होना जरूरी होता है. ऐसा ही कर दिखा रही मंडला आदिवासी क्षेत्र बम्हनी की होनहार बेटी आशना. वह बीते कुछ महीनों पहले दो बार जूनियर मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में विनर रहीं और अब मिस इंटरनेशनल प्रिन्सेंस ऑफ इंडिया टाइटल हासिल किया. इस होनहार बिटिया के गांव पहुंचने पर बम्हनी नगर में खुशी का माहौल है. वहीं, उसकी प्रतिभा से उसके माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हैं.

आशना को मचपन से था मॉडलिंग का शौक

मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. मंडला से 18 किलोमीटर दूर छोटे से गाँव बहमनी की रहने आशना हरदाहा जिसे बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था. मेकअप करने और डिजाइनर कपड़े पहनने का शौक शुरुआती दौर से रहा. आशना के करियर की शुरुआत हुई इंस्टाग्राम से जहां उन्होंने देखा की कहीं जूनियर मिस इंडिया का कॉम्पिटिशन है, जिस पर उन्होंने मन बनाया की वह इस कॉम्पिटिशन में जाएंगी. जिस पर माता पिता ने भी सहमति जताई और पहला जूनियर मिस इंडिया का खिताब उन्होंने अप्रैल 2022 में इंदौर (मध्यप्रदेश स्तर) में अपने नाम किया .

भोपाल में जीता मिस इंटरनेशनल प्रिसेंस ऑफ इंडिया का खिताब

इसके बाद आशना ने मुंबई का रुख किया और सितंबर 2023 में फिर से जूनियर मिस इंडिया के अंडर 5 में (इंडिया लेवल) अपनी जगह बनाई. अब आशना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार आगे बढ़ते ही जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने भोपाल में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रिसेंस ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया. जब आशना कीं उम्र 13 वर्ष कीं थी तब वह एक हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके जख्म आज भी उनके शरीर पर हैं. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और वह मॉडलिंग की दुनियां में नाम कमाना चाहती हैं. इंडिया को इंटरनेशल लेवल पर रिप्रिजेन्ट करना उसका सपना है.

Also Read:

जुनून ऐसा की शख्स ने उम्र को दी मात, 82 साल में बुजुर्ग ने दूसरी बार की PhD, बोले- पढ़ते जाना है - Datia Old Man Passion For Education

पन्ना की बेटी ने अबू धाबी में दिखाया दम, एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में में जीता कांस्य - HARSHITA WON BRONZE IN JU JITSU

मिसेज इंटरनेशनल ग्लोबल ब्यूटी तानी गौतम जबलपुर से निकल मचा रहीं दुनिया में धूम, खेलों में करेंगी धमाल - MRS INTERNATIONAL BEAUTY PAGEANT

बेटी का सपना पूरा कर रहे माता-पिता

आशना के माता पिता उसे बचपन से प्रोत्साहित करते आ रहें हैं. आशना के पिता एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. आशना के सपनों को पूरा करने के लिए वह उसकी सारी जरूरतें पूरा करते हैं. उनकी मां का कहना है कि आशना को मॉडलिंग का बचपन से शौक था. वह अपनी बेटी का सपना पूरा करने उसकी हरसंभव मदद करती हैं. रात-रात जागकर बेटी को अभ्यास करवाती थी.

Last Updated : May 18, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details