मंडला।जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करंजिया के ग्राम बिरसा में हालोन परियोजना के तहत डैम बन रहा है. बिरसा के ग्रामीण विस्थापन की मांग लगातार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मुख्य्मंत्री डॉ.मोहन यादव की सभा हुई. इस सभा में बिरसा के ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी. ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी. सभा में बिरसा से बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची.
सीएम ने मंच से दिया ग्रामीणों को आश्वासन
ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया. जल्द ही बिरसा के ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान किया जाएगा. मंच पर उपस्थित मंडला लोकसभा सीट के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिरसा के लोगों को जल्द ही विस्थापित किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय पिछली बार भी ऐसा ही आश्वासन दिया गया था. लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हुई. उस समय भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था.
ये खबरें भी पढ़ें.... |