हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पड्डल में बनेगा आधुनिक इंडोर स्टेडियम, MLA अनिल शर्मा बोले- मंडी सौंदर्यीकरण में सुक्खू सरकार से मिल रहा पूरा सहयोग - Paddal Indoor Stadium Inspection - PADDAL INDOOR STADIUM INSPECTION

Anil Sharma on Modern Indoor Stadium in Paddal: मंडी शहर के पड्डल मैदान में आधुनिक इंडोर स्टेडियम बनेगा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वास्तुकार विभाग की टीम और विधायक अनिल शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया. वहीं, विधायक ने कहा कि मंडी के सौंदर्यीकरण के लिए उन्हें प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.

Anil Sharma on Modern Indoor Stadium in Paddal
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पड्डल में इंडोर स्टेडियम के लिए जगह का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 2:19 PM IST

अनिल शर्मा, सदर विधायक (ETV Bharat)

मंडी: मंडी शहर के छोटा पड्डल मैदान में खेलों इंडिया अभियान के तहत प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा ने कसरत शुरू दी है. खेल विभाग के नाम जमीन होने के बाद शनिवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वास्तुकार विभाग की टीम ने प्रस्तावित जगह का दौरा किया. इस दौरान सदर विधायक अनिल शर्मा टीम के साथ पड्डल ग्राउंड पर पहुंचे और उसके बाद पूरी टीम के साथ विचार विमर्श कर इसका प्रारूप बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

इंडोर स्टेडियम में बनेंगे 6 कोर्ट

सदर विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि मंडी के पड्डल में आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. जिसमें लगभग 6 खेल कोर्ट प्रस्तावित हैं. जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंड बॉल व बैडमिंटन के कोर्ट शामिल हैं. इसके साथ ही यहां पर पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बारे में देवता समिति के साथ भी वार्ता हो चुकी है, जिसके तहत मेले के दौरान इंडोर स्टेडियम को देवताओं के लिए खुला रखा जाएगा.

पड्डल में इंडोर स्टेडियम में बनेंगे 6 कोर्ट (ETV Bharat)

पधर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

अनिल शर्मा ने बताया कि इससे बच्चों को हर मौसम में खेलों से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम का प्रस्ताव कैबिनेट से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोटली में बड़े खेल मैदान का कार्य शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में शहर के रघुनाथ के पधर में भी एक बड़ास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ने वाली है.

शिवधाम प्रोजेक्ट के लिए ₹18 करोड़ जारी

वहीं, अनिल शर्मा ने बताया कि वह खेलों के बढ़ावा देने के साथ ही मंडी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार का सहयोग भी मिल रहा है. विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ से मंडी के कांगनी धार में बनने वाले शिवधाम प्रोजेक्ट के लिए 18 करोड़ की राशि जारी कर दी है. इसके साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह ने शिवधाम के लिए अतिरिक्त 125 करोड़ जारी करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें:अब पुल टूटने से पहले ही लग जाएगा पता, IIT मंडी ने बनाया डिजिटल मॉडल

ये भी पढ़ें: मंडी में काटे थे सैकड़ों हरे पेड़, दोषी पाए जाने के बावजूद वन विभाग ने अफसरों पर लगाया सिर्फ जुर्माना, हाईकोर्ट ने पूछा कारण

ये भी पढ़ें: मंडी में 8 माह से ठप पड़ा वेटरनरी हॉस्पिटल का निर्माण, ₹1 करोड़ की दरकार, मिला सिर्फ ₹10 लाख

Last Updated : Sep 15, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details