मंडी:जिला की नाचन विधानसभा के विधायक विनोद कुमार ऑन ड्यूटी अधिकारी से उलझने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार विधायक मंडी पुलिस के एक अधिकारी के साथ उलझे हैं. मामला दो सप्ताह पहले का है, लेकिन पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ कलंदरा (मजिस्ट्रेट द्वारा विधायक के विरुद्ध जारी किया गया नोटिस जिसमें कि उनके अपराध की पुख्ता सूचना है) तैयार करने के बाद मामला मीडिया में सामने आया है. इसके बाद विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत कर कलंदरा कोर्ट को प्रेषित कर आगामी कार्रवाई की अनुमति मांगी है.
विधायक ने तैश में अधिकारी को खरी-खरी सुना दी
गौरतलब है कि दो सप्ताह पूर्व धनोटू थाना के अंतर्गत आईटीबीपी अधिकारी के सम्मान संग अंत्येष्टि के दौरान नाचन के विधायक विनोद कुमार की धनोटू थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. मामला इतना बड़ गया कि विधायक महोदय ने तैश में आकर पुलिस अधिकारी को खरी-खरी सुना दी. जिसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया.
विभिन्न धाराओं में कलंदरा तैयार कर मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने अब विधायक महोदय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों को धमकाने, पुलिस की मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के विभिन्न धाराओं के तहत कलंदरा तैयार कर धनोटू थाना में शिकायत की गई. जिसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस ने न्यायालय का रुख किया है. ऐसा नहीं है कि विधायक विनोद कुमार अधिकारियों से पहली बार उलझे है. इसके पहले भी उनकी अधिकारियों के साथ इस तरह की कहासूनी हो गई है.