हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO समेत सभी कर्मियों ने भाग कर बचाई जान - SERAJ ELECTRICITY THEFT CASE

सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर मकान मालिक ने हमला कर दिया.

MANDI ELECTRICITY THEFT CASE
जंजैहली में बिजली विभाग की टीम पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 12:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 12:50 PM IST

सराज: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के जंजैहली में बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम पर मकान मालिक ने हमला कर दिया. इस हमले में विद्युत विभाग के एसडीओ घायल हो गए हैं. जबकि टीम के अन्य कर्मचारियों ने भी मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बिजली विभाग की टीम ने मामले के तुरंत बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

रूटीन दौरे के दौरान की चेकिंग

विद्युत विभाग जंजैहली के एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जंजैहली के पास ब्यौड़ गांव में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार केवाईसी करवाई जा रही है. जिसे देखने के लिए वो अपनी टीम के साथ मौके पर गए. इस दौरान वो रास्ते में एक घर को चेक करने के लिए उतर गए. जहां उन्होंने देखा कि एक घर में बिना मीटर के ही लाइन जोड़ रखी है. बिजली चोरी की इस घटना पर वो कार्रवाई करते, इससे पहले ही घर के मालिक ने उन पर हमला बोल दिया.

महीने में 70 उपभोक्ताओं को चेक करना जरूरी

एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत बोर्ड के निर्देशानुसार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों द्वारा हर महीने 70 उपभोक्ताओं को चेक करना जरूरी होता है, लेकिन जंजैहली उपमंडल में अभी तक इसकी सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही थी. एसडीओ ने बताया कि 4 महीने पहले ही उन्होंने जंजैहली में कार्यभार संभाला है. जिसके बाद से ही वो कहीं न कहीं रूटीन चेकिंग के लिए जाते रहते हैं.

विद्युत विभाग जंजैहली के एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया, "बिजली बोर्ड द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिजली विभाग की टीम ब्यौड़ गांव में पहुंची. इस दौरान स्पेशल फोरमैन राम लाल नेगी और असिटैन्ड लाइनमैन कृष्ण कुमार के साथ मैं जंजैहली स्थित ओमप्रकाश के घर पहुंचा. जहां एक घर में बिना मीटर के बिजली की तारों को जोड़ा गया था. जिसके बाद बिजली की इन तारों का इकट्ठा करने के आदेश दिए गए. जैसे ही विद्युत कर्मचारियों ने बिजली की तार को इकट्ठा करना चाहा तो घर का मालिक ओमप्रकाश और उसका बेटा नीलकमल घर से बाहर निकल आए और उनके साथ विद्युत कर्मचारियों की कहासुनी होने लगी. इस दौरान अचानक पिता पुत्र ने एसडीओ को घेर लिया और हमला कर दिया. जबकि टीम के अन्य सदस्य भी जान बचाकर वहां से भाग निकले."

1.61 लाख का जुर्माना

एसडीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि जब उन पर मकान मालिक द्वारा हमला किया गया तो वो घटना के फौरन बाद अपनी टीम के साथ पुलिस थाना जंजैहली पहुंचे. जहां उन्होंने मकान के मालिक ओमप्रकाश, उसके बेटे नीलकमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. एसडीओ जंजैहली ने बताया कि विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली चोरी करने पर ओमप्रकाश पर 1 लाख 61 हजार 312 रुपए का जुर्माना लगाया गया, जो कि शुक्रवार दोपहर बाद भर दिया गया है.

वहीं, एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने बताया, "विद्युत विभाग जंजैहली के एसडीओ ने मारपीट और बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. विद्युत विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम के बीच में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 1 जनवरी से बिजली सब्सिडी बंद, फरवरी में इन्हें बिना सब्सिडी के करना होगा बिल का भुगतान

ये भी पढ़ें: करप्शन पर सुक्खू सरकार का प्रहार, टैंकर से पानी सप्लाई घोटाले में 10 अफसर सस्पेंड

Last Updated : Jan 4, 2025, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details