मंडी: जिले में मंडी शहर में बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है. एनएचएआई ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बन रहे मंडी बाईपास के 90 प्रतिशत काम को पूरा कर लिया है. एनएचएआई की माने तो आने वाले कुछ दिनों में 10 प्रतिशत काम को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा और इसी महीने के अंत में बाईपास पर गाड़ियां सरपट दौड़ती हुई नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत बाईपास में चारों टनलें भी बनकर तैयार हो गई हैं. टनलों में सिर्फ रंग रोगन का काम बचा हुआ है, जिसे पूरा किया जा रहा है.
सुकेती खड्ड पर पुल बनकर तैयार
इसके अलावा बगला से लेकर विंद्रावणी तक फोरलेन पर टायरिंग और अन्य प्रकार के सभी काम पूरे कर लिए गए हैं. साथ ही चक्कर के पास सुकेती खड्ड पर बन रहा पुल बनकर तैयार हो चुका है. इसकी अप्रोच को बनाने का कार्य चला हुआ है. जिसे आने वाले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया, "बरसात के कारण इस कार्य को पूरा करने में कुछ देरी हुई है, लेकिन अब इस कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है और बाईपास को इस महीने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा."
समय की होगी बचत