हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बीएसएल नहर में गिरा बैल, तेज बहाव के बीच युवक ने किया 1 KM तक पीछा, फिर भी नहीं मिली सफलता - Bull drowned in BSL canal

A Youth Try To Rescue A Bull In BSL canal At Sundernagar: मंडी के सुंदरनगर में बीएसएल नहर में एक बैल गिर गया और पानी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान एक युवक बैल को बचाने के लिए नहर में कूदा और करीब एक किलोमीटर तक तेज बहाव के बीच बैल का पीछा किया. युवक ने बैल का बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव में बैल समा गया. पढ़िए पूरी खबर...

सुंदरनगर में बीएसएल नहर में गिरा बैल
सुंदरनगर में बीएसएल नहर में गिरा बैल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 4:46 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में धनोटू के पास बीएसएल नहर में एक बैल गिर गया. नहर में तेज बहाव होने से बैल बहने लगा. बैल को बहते देख एक युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया और करीब एक किलोमीटर तक बैल को पकड़ कर तट किनारे लाने के प्रयास में जुटा रहा. इस दौरान जब कुछ लोगों की नजर नहर में युवक और बैल पर पड़ी तो वह नहर किनारे से साथ-साथ भागने. इसी बीच कुछ लोग रस्सी भी लेकर आए और बार-बार युवक और बैल की तरफ फेंकते रहे. लेकिन पानी के तेज बहाव में सफलता नहीं मिल रही थी.

सुंदरनगर में बीएसएल नहर में समाया बैल (ETV Bharat)

इसी बीच नरेश चौक के पास दो युवक और नहर किनारे उतर कर बैल को पकड़ने के लिए शैलेंद्र का साथ देने लगे और उन्होंने बैल के गले में रस्सी भी किसी तरह लपेट दी. लेकिन बैल ने पानी के बहाव के बीच उसे गले से निकाल दिया और बैल नहर से कंट्रोल गेट के नीचे से होते हुए जलाशय के तेज बहाव में पानी में समा गया.

लाख कोशिशो के बाद भी बैल को न बचा पाने से वहां मौजूद लोगों में निराशा देखने को मिली. लेकिन बैल को बचाने की कोशिश में नहर के तेज बहाव में करीब एक किलोमीटर तक तैरते रहे युवक शैलेंद्र की बहादुरी की हर कोई तारीफ करते दिखा.

वही, स्थानीय लोगों ने कहा, "बीएसएल नहर में आज तक हजारों की संख्या में पशु और लोग गिर चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी बीबीएमबी प्रशासन नहर किनारे बाड़बंदी नहीं करवा पाया. जिस कारण यह हादसे लगातार पेश आ रहे हैं. उन्होंने बीबीएमबी प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नहर किनारे बाड़बंदी की जाए. ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लग सके".

ये भी पढ़ें:लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो, चलती कार पर भरभराकर गिरा पहाड़

Last Updated : Aug 30, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details