हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस थाने में क्यों लगा भक्तों का तांता ? भजन से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था - Balh police station - BALH POLICE STATION

मंडी जिले का एक अनोखा थाना जहां अपराधों का निपटारा नहीं बल्कि भजन-कीर्तन और हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. कुमारी कन्याओं को भोग खिलाया गया. थाना परिसर माता रानी के नारों से गुंजायमान बना रहा. पढ़े पूरी खबर...

Balh police station
मंडी का बल्ह थाना बना भक्ति का केंद्र

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:27 PM IST

बल्ह थाना बना भक्ति का केंद्र

मंडी:इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. लेकिन अगर भक्तों का तांता किसी पुलिस स्टेशन में लग जाए तो क्या होगा ? सुनने में ये कुछ अजीब लग सकता है कि जिस पुलिस थाने में अमूमन अपराध संबंधी मामलों का निपटारा होता है. वहां पर भला भक्तों का तांता क्यों लगेगा ? लेकिन ऐसा मामला हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस स्टेशन में हुआ है. जहां भक्तों का तांता ही नहीं लगा बल्कि बकायदा भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ और फिर भंडारा भी हुआ. जिसमें पुलिसवालों के साथ-साथ आम लोगों ने भी खूब एन्जॉय किया.

बल्ह पुलिस स्टेशन

माजरा क्या है ?

दरअसल मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. वही मंडी जिला जो इन दिनों कंगना रनौत की बदलौत सुर्खियों में है. जिले का बल्ह थाना मंगलवार को जय माता दी के जयकारों के गूंज उठा. पुलिस स्टेशन के पास से गुजरने वाले भी हैरान परेशान थे कि थाने में भला माता के जयकारें क्यों गूंज रहे हैं. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो थाने में माहौल भक्तिमय हो रखा था. इस भक्ति के रंग मेंं केवल थाने का स्टॉफ ही नहींं आम लोग भी रंगे हुए थे. ये लोग थाने में किसी क्राइम की रिपोर्ट या शिकायत दर्ज करवाने नहीं बल्कि चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर थाने में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. कुल मिलाकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि ये थाना है या कोई मंदिर ?

थाने में भजन से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था

थाने में क्यों था भक्तिमय माहौल ?

चैत्र नवरात्रों के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को दुर्गा अष्टमी भी कहते है. दरअसल बल्ह थाना एसएचओ पुरुषोतम धीमान और उनकी टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना परिसर में भगवान शिव के एक मंदिर का निर्माण कराया है. अष्टमी के दिन इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई थी. साथ ही अष्टमी के उपलक्ष्य पर यहां माता की चौकी भी लगाई गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से थाने में ही हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.

भजन से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था

दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य पर पुलिस थाना बल्ह में दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. महिला मंडल ने माता की भेंटों और भजनों से वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया. शिवलिंग की स्थापना के साथ ही हवन यज्ञ और अष्टमी की पूजा के बाद थाना परिसर में ही भंडारे का भी आयोजन किया गया. ये पूरा कार्यक्रम बल्ह पुलिस थाना के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर किया था.

"नवरात्र के मौके पर ये आयोजन करवाया गया है. ये लोगों और पुलिस के बीच अच्छा रिश्ता बनाने की एक पहल है. यहां पुलिस थाने में पुलिसवालों की ओर से एक शिव मंदिर स्थापित किया गया है. इसके साथ ही माता की चौकी और भंडारे का आयोजन किया गया जिससे समाज और पुलिस के बीच एक अच्छा कनेक्ट बनेगा"- स्थानीय

आला अधिकारी भी पहुंचे

थाने में हुए इस आयोजन में एसपी मंडी के साथ एएसपी सागर चंद्र और प्रोविजनल एएसपी गौरव जीत सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कन्या पूजन करके माता का आशीर्वाद लिया. वहीं बल्ह थाना के एसएचओ पुरुषोत्तम धीमान भी इस आयोजन को कम्युनिटी पुलिसिंग से जोड़ते हैं और इसे एक अच्छा कदम बताते हैं.

"यहां थाना परिसर में एक पीपल का पेड़ था. हमने उस पेड़ के चारों और वॉल लगाकर डेवलप किया. पुलिस के पास कहीं जाने का वक्त नहीं होता इसलिये हमने सोचा कि हम थाने में रहकर पुलिस और लोग भी आस्था से जुड़े रहें. हमने वहां एक मंदिर बनवाया और शिवलिंग की स्थापना की है. साथ में भंडारे का आयोजन किया है. ये कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोगों के साथ मिल जुलकर ये आयोजन किया गया है." - पुरूषोतम धीमान, एसएचओ बल्ह थाना

ये भी पढ़ें:गजब ! डीसी को ही दे दी एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक, फिर शामत तो आनी ही थी

Last Updated : Apr 17, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details