मंडी:इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. लेकिन अगर भक्तों का तांता किसी पुलिस स्टेशन में लग जाए तो क्या होगा ? सुनने में ये कुछ अजीब लग सकता है कि जिस पुलिस थाने में अमूमन अपराध संबंधी मामलों का निपटारा होता है. वहां पर भला भक्तों का तांता क्यों लगेगा ? लेकिन ऐसा मामला हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस स्टेशन में हुआ है. जहां भक्तों का तांता ही नहीं लगा बल्कि बकायदा भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ और फिर भंडारा भी हुआ. जिसमें पुलिसवालों के साथ-साथ आम लोगों ने भी खूब एन्जॉय किया.
माजरा क्या है ?
दरअसल मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. वही मंडी जिला जो इन दिनों कंगना रनौत की बदलौत सुर्खियों में है. जिले का बल्ह थाना मंगलवार को जय माता दी के जयकारों के गूंज उठा. पुलिस स्टेशन के पास से गुजरने वाले भी हैरान परेशान थे कि थाने में भला माता के जयकारें क्यों गूंज रहे हैं. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो थाने में माहौल भक्तिमय हो रखा था. इस भक्ति के रंग मेंं केवल थाने का स्टॉफ ही नहींं आम लोग भी रंगे हुए थे. ये लोग थाने में किसी क्राइम की रिपोर्ट या शिकायत दर्ज करवाने नहीं बल्कि चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर थाने में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. कुल मिलाकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि ये थाना है या कोई मंदिर ?
थाने में क्यों था भक्तिमय माहौल ?
चैत्र नवरात्रों के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को दुर्गा अष्टमी भी कहते है. दरअसल बल्ह थाना एसएचओ पुरुषोतम धीमान और उनकी टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना परिसर में भगवान शिव के एक मंदिर का निर्माण कराया है. अष्टमी के दिन इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई थी. साथ ही अष्टमी के उपलक्ष्य पर यहां माता की चौकी भी लगाई गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से थाने में ही हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.
भजन से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था