कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के होटल में हुए युवती हत्याकांड मामले में पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के कारण का खुलासा किया है. मनाली में हुई इस हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. हर व्यक्ति यहीं जानना चाहता था कि आरोपी ने आखिर युवती की हत्या क्यों की? पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह हत्या के इरादे से ही युवती को मनाली लेकर आया था.
मनाली युवती हत्याकांड का आरोपी इस समय पुलिस की चार दिन की रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस बात को कबूल किया है कि उसने ही युवती की गला घोंटकर हत्या की थी और बैग में डालकर वह युवती के शव को ले जाकर कहीं दूर फेंकने वाला था. डीएसपी मनाली केडी शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जब आरोपी युवक विनोद से हत्याकांड के मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह हत्या के इरादे से ही युवती को यहां लाया था, क्योंकि युवती के मोबाइल फोन में दोनों की अंतरंग तस्वीरें थीं और उन्हें दिखाकर वह उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. जब पहले उसने शादी करने से मना किया तो युवती ने उसे धमकी दी कि वह पुलिस के पास उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाएगी.
मनाली पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद उसने हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक बह उसे मनाली घूमाने के बहाने यहां लाया था. जब वह सिस्सू से घूमकर 14 मई की रात होटल पहुंचे तो दोनों ने पहले शराब का सेवन किया और जोर-जोर से कमरे में टीवी पर गाने भी लगाए, ताकि साथ लगते कमरों में आवाज ना जा सके. नशे में मदहोश होने के बाद उसने युवती का गला घोंटना शुरू कर दिया. गला दबाने के दौरान युवती ने भी बचाव का प्रयास किया, जिसके चलते युवक के शरीर पर भी नाखून के निशान पड़ गए.