हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोंगटे खड़े कर देगी कहानी! हत्या के इरादे से ही युवती संग मनाली आया था आरोपी, मर्डर के बाद शव को गर्म पानी से नहलाया - Manali Murder Case - MANALI MURDER CASE

Manali Murder Case Update: मनाली युवती मर्डर केस में पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि वह हत्या के इरादे से ही युवती को मनाली लाया था. हत्या के बाद बह सुबह बाजार में बैग लेने के लिए चला गया. जब वह बैग लेकर होटल में वापस आया तो उस दौरान भी किसी ने उसे नहीं देखा. शव के अकड़ने के कारण वो उसे बैग में पैक नहीं कर पा रहा था. 15 मई की दोपहर को आरोपी ने शव को कई बार गर्म पानी से नहलाया, ताकि शव ढीला पड़ सके. पढ़िए पूरी खबर...

Kullu girl murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी एवं मृतक युवती (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:41 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:38 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के होटल में हुए युवती हत्याकांड मामले में पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के कारण का खुलासा किया है. मनाली में हुई इस हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. हर व्यक्ति यहीं जानना चाहता था कि आरोपी ने आखिर युवती की हत्या क्यों की? पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह हत्या के इरादे से ही युवती को मनाली लेकर आया था.

मनाली युवती हत्याकांड का आरोपी इस समय पुलिस की चार दिन की रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस बात को कबूल किया है कि उसने ही युवती की गला घोंटकर हत्या की थी और बैग में डालकर वह युवती के शव को ले जाकर कहीं दूर फेंकने वाला था. डीएसपी मनाली केडी शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जब आरोपी युवक विनोद से हत्याकांड के मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह हत्या के इरादे से ही युवती को यहां लाया था, क्योंकि युवती के मोबाइल फोन में दोनों की अंतरंग तस्वीरें थीं और उन्हें दिखाकर वह उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. जब पहले उसने शादी करने से मना किया तो युवती ने उसे धमकी दी कि वह पुलिस के पास उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाएगी.

मनाली पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद उसने हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक बह उसे मनाली घूमाने के बहाने यहां लाया था. जब वह सिस्सू से घूमकर 14 मई की रात होटल पहुंचे तो दोनों ने पहले शराब का सेवन किया और जोर-जोर से कमरे में टीवी पर गाने भी लगाए, ताकि साथ लगते कमरों में आवाज ना जा सके. नशे में मदहोश होने के बाद उसने युवती का गला घोंटना शुरू कर दिया. गला दबाने के दौरान युवती ने भी बचाव का प्रयास किया, जिसके चलते युवक के शरीर पर भी नाखून के निशान पड़ गए.

हत्या के बाद आरोपी सुबह जल्दी ही बाजार बैग लेने के लिए चला गया. जब वह बैग लेकर होटल में वापस आया तो उस दौरान भी किसी ने उसे नहीं देखा. शव के अकड़ने के कारण वो उसे बैग में पैक नहीं कर पा रहा था. 15 मई की दोपहर को शव को कई बार गर्म पानी से नहलाया, ताकि शव ढीला पड़ सके. उसके बाद उसने युवती की टांगों को फोल्ड किया और उसके बाद उसे बड़े बैग में डाल दिया. जिसके बाद वह शव को लेकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन होटल कर्मचारी और टैक्सी चालक द्वारा दिखाई गई सजगता से वह गिरफ्तार हो गया.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया गया है. युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल आरोपी ने पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ में उसने इन बातों का खुलासा किया है. अब पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.

मनाली होटल में मर्डर:भोपाल में नहीं दर्ज है गुमशुदगी का कोई भी मामला, शीतल की हत्या के आरोपी विनोद की आज कोर्ट में पेशी

Last Updated : May 18, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details