शामलीः एक्सिस बैंक शाखा शामली से 01 अक्टूबर 2024 को हुई 40 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने अपने ही ट्रक पर ड्राइवर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 30.30 लाख रुपये बरामद किए हैं. आरोपी ने बताया कि उसने कर्ज के चलते वारदात को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 01 अक्टूबर 2024 को शामली के धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में चेहरे पर मास्क लगाकर एक शख्स मैनेजर नमन जैन के केबिन में दाखिल हुआ था. उसने मैनेजर को एक सुसाइड नोट दिखाया था, जिसमें लिखा हुआ था कि यदि 10 मिनट के अंदर 40 लाख रुपये कैश का इंतजाम नहीं किया, तो वह गोली मारकर मैनेजर की हत्या कर देगा और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लेगा. घबराए मैनेजर ने कैशियर को बुलाकर आरोपी को 40 लाख रुपये का कैश थमा दिया था. इसके बाद आरोपी बैंक शाखा से फरार हो गया था.
डीआईजी ने किया घटना का खुलासा
डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने रविवार को शामली पुलिस लाइन में बेंक लूट की वारदात का खुलासा किया. डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामली के लिलौन गांव निवासी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से अपने ही ट्रक पर चालक के रूप में काम करता है. उसकी एक दूसरे डंफर में भी साझेदारी है. डीआईजी ने बताया कि अमरजीत पर 18-20 लाख रुपये का कर्ज था और ट्रक का लोन भी चल रहा था, जिसके चलते उसने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया.
5 टीमों ने की मशक्कत, खंगाले गए 700 से अधिक कैमरे
डीआईजी ने बताया कि बैंक लूट के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई थी. उनके द्वारा 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और सर्विलांस के जरिए कई फोन नंबरों की निगरानी भी की गई. जांच के दौरान पुलिस को एक्सिस बैंक के खाताधारक अमरजीत के बारे में अहम सुराग मिले, जिसने 25 सितंबर को बैंक में जाकर लूट के लिए पहली कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद वह 1 अक्टूबर को वापस लौटा और लूट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.