राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में एयर गन लेकर बैंक लूटने पहुंचा बदमाश, लुटेरे के साथ हो गया कांड - BANK ROBBERY ATTEMPT

खिलौने की बंदूक से यस बैंक लूटने वाला आरोपी एयर गन के दम पर पीएनबी बैंक लूटने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

बैंक लूट की कोशिश
बैंक लूट की कोशिश (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 8:03 AM IST

सीकर : दो साल पहले फतेहपुर में खिलौने की बंदूक से बैंक लूटने वाला बदमाश सोमवार को फिर बैंक लूटने पहुंच गया. रेलवे में टीटीई रह चुका यालसर निवासी मुकेश गढ़वाल इस बार दादिया के पीएनबी बैंक में एयर गन लेकर घुसा. गन के बल पर शाखा प्रबंधक को डराकर उसने बैग में करीब 10 लाख रुपए भी भर लिए. गनीमत से तभी बैंक में पहुंचे एक आर्मी मैन ने चैनल गेट को बाहर से बंद कर दिया. सूचना पर दादिया पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

पीएनबी बैंक में लूट की सूचना मिली थी. तुरंत मौके पर पहुंचे तो बैंक का चैनल गेट बाहर से बंद था. खोलकर देखा तो उसमें आरोपी एयरगन के साथ मैनेजर के पास रुपयों से भरा बैग लिए दिखा. इस पर उसे डिटेन कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.: अशोक झाझड़िया, दादिया थानाधिकारी

दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आरोपी मुकेश गढ़वाल बाइक से बैंक आया था. बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी मुकेश दोपहर करीब 12 बजे बस स्टैंड के पास स्थित बैंक पहुंचा. कुछ देर इंतजार करने के बाद बैंक मैनेजर ओमप्रकाश ढाका के पास जाकर उसने लोन के बारे में पूछताछ शुरू की. इसी बीच एयर गन निकालकर उसने मैनेजर को धमकाया और उन्हें कैश काउंटर व स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाकर बैग में रुपए भर लिए, जो करीब 8 से 10 लाख रुपए बताए जा रहे हैं.

पढ़ें.दौसा में एटीएम उखाड़ने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, भागते समय दोनों के पैर टूटे

सैनिक शुभम की सूझबूझ से बची लूट :बैंक लूट रोकने व आरोपी की गिरफ्तारी में जयपुर के आर्मी अस्पताल में नियुक्त दादिया निवासी आर्मी मैन शुभम चौधरी की अहम भूमिका रही. वारदात के दौरान वह बैंक किसी काम से गया था, तभी उसने मुंह ढके आरोपी को गन हाथ में लेकर मैनेजर व कैशियर को स्ट्रांगरूम में ले जाते देखा तो उसे शक हो गया. इस पर उसने चुपचाप बैंक से बाहर आकर उसका चैनल गेट बंद कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को पकड़ लिया.

दो साल पहले बैंक से लूटे थे 24 लाख :आरोपी मुकेश रेलवे में टीटीई रह चुका है. छह जुलाई 2023 को उसी ने खिलौने की बंदूक के दम पर फतेहपुर के बैंक से 24.89 लाख रुपए लूटे थे. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 11 लाख रुपए बरामद कर लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details