पलामू:खुद की सुरक्षा के लिए युवक ने दोस्त से पिस्टल लिया. पिस्टल लेने के बाद उसने शराब का सेवन किया. यही नहीं शराब के नशे में उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पिस्टल देने वाले दोस्त की तलाश की जा रही है.
13 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय नाम के युवक को गोली लगी थी. युवक को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के बाद पुलिस ने मोंटी पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोंटी पांडेय पलामू के चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी है और जेल से बाहर निकालने के बाद वह रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित अपने ननिहाल में रहा करता था.
13 फरवरी को वह कोर्ट के काम से मेदिनीनगर आया था. बाद में वह अपने दोस्तों के साथ चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के इलाके में गया था. कल्याणपुर जाने के क्रम में मोंटी ने अपने दोस्त से एक पिस्टल लिया था. इसी पिस्टल से मोंटी को गोली लगी थी.