झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त से पिस्टल ली फिर शराब के नशे में खुद को मारी गोली! अब सलाखों के पीछे - MAN SHOT HIMSELF

पलामू में एक युवक ने अपने दोस्त से पिस्टल लिया और शराब के नशे में खुद को गोली मार ली.

MAN SHOT HIMSELF
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 10:41 PM IST

पलामू:खुद की सुरक्षा के लिए युवक ने दोस्त से पिस्टल लिया. पिस्टल लेने के बाद उसने शराब का सेवन किया. यही नहीं शराब के नशे में उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पिस्टल देने वाले दोस्त की तलाश की जा रही है.

13 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय नाम के युवक को गोली लगी थी. युवक को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के बाद पुलिस ने मोंटी पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोंटी पांडेय पलामू के चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी है और जेल से बाहर निकालने के बाद वह रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित अपने ननिहाल में रहा करता था.

13 फरवरी को वह कोर्ट के काम से मेदिनीनगर आया था. बाद में वह अपने दोस्तों के साथ चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के इलाके में गया था. कल्याणपुर जाने के क्रम में मोंटी ने अपने दोस्त से एक पिस्टल लिया था. इसी पिस्टल से मोंटी को गोली लगी थी.

चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मोंटी ने अपने मित्र इकराम हुसैन नाम के युवक पिस्टल ली थी. यह पिस्टल 7.62 एमएम की है. पुलिस इकराम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मोंटी से पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

संदिग्ध परिस्थिति में युवक को लगी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में चली गोली, एक अपराधी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details